Last Updated:May 10, 2025, 16:31 ISTमहराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ और गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर उसकी बुआ माया देवी भी अरेस्ट हुई. ये गैंग दुकानों में लूटपाट करता था. पुलिस दोनों से…और पढ़ेंमहराजगंज पुलिस ने आरोपी बुआ-भतीजे को अरेस्ट किया है. हाइलाइट्सपुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल और गिरफ्तार हुआ.बदमाश की निशानदेही पर उसकी बुआ माया देवी भी गिरफ्तार.गैंग दुकानों में लूटपाट करता था, पुलिस ने हथियार बरामद किए.महराजगंज. जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र में अमवा नहर पुल के पास बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे अरेस्ट कर लिया गया है. इसी युवक की निशानदेही पर कई खुलासे पुलिस ने किए हैं. पुलिस ने इसी युवक की सगी बुआ को भी अरेस्ट कर लिया है. पुलिस का कहना है कि ये सभी संगठित अपराध करते थे और इनके पास हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि दुकानों में लूटपाट करने वाला यह गैंग यही बुआ माया देवी चला रही रही थीं. उसी के इशारे पर बदमाश बिना रेकी किए ही सुनसान दुकानों को निशाना बनाते थे.
मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है जबकि दूसरा साथी भी गिरफ्तार हुआ है. ये दोनों बदमाश भिटौली थाना छेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में हुई 4 मई को असलहे के बल पर लूट की घटना में शामिल थे. अपाची मोटरसायकल पर सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल के दम पर लाखों रुपए के ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए थे. भागते समय बदमाशों का पिस्टल ज्वेलरी की दुकान पर बैठे व्यवसाई के लड़के ने छीन लिया था. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए अपाची बाइक दो बदमाश इनकी बुवा माया और ज्वेलरी असलहा बरामद किया है.
महराजगंज जनपद के भिटौली थाना छेत्र में आज सुबह करीब 4 बजे ही बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है कि थाना छेत्र के अमवा नहर के पास अपाची सवार दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए थे. पुलिस ने जब उन्हें रोकना चाहा तो पुलिस पार्टी पर फायर कर दिए़ जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें आरोपी अरविंद उर्फ बड़कू के पैर में गोली लगी, घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी परतावल भेजा गया है, जबकि दूसरे बदमाश को घेरकर पकड़ लिया गया. मौके से तमंचा और और बैग बरामद कर लिया.
इनकी निशानदेही पर अरविन्द यादव की सगी बुआ माया देवी भी पुलिस के हत्थे चढ़ी. यही माया बुआ अपराध से अर्जित ज्वेलरी को दुकानों पर बेचती थी ताकि किसी को कोई शक ना हो. एसपी सोमेंद्र मीना और अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि कुल पांच आरोपी में से तीन को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है. एपीसी ने बताया कि सभी के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही भी की जाएगी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Maharajganj,Mahrajganj,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshमुठभेड़ में बदमाश हुआ घायल, पूछताछ में खोला सगी बुआ का राज, चौंक गई पुलिस