मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा के दौरान अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कावड़ यात्रा के दौरान हिंदू-मुस्लिम एकता की एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जो भाईचारे की मिसाल पैदा करती है. हिंदू और मुस्लिम संगठनों ने एक साथ मिलकर कावड़ यात्रा में शिव भक्त कावड़ियों पर फूल बरसाए. मुस्लिम समाज के लोगों ने कावड़ियों को फल और जूस भी वितरित किए. मुस्लिम सामाजिक संस्था से जुड़े इन लोगों का कहना है कि हम यह पैगाम देना चाहते हैं कि हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में की हिंदुस्तान में हिंदू और मुसलमान भाईचारे के साथ रहता है.