मुस्लिम व्यापारी ने कराई हिंदू लड़की की शादी, निभाई पिता की रस्में, फिर बोले – ‘हमें तो बस…’ – Muslim man arrange Hindu Girl marriage expense in Amroha perform wedding rituals Bride gets emotional reveal why he did so heart touching story

admin

यूट्यूब पर मार्केट का ज्ञान बांटने वालों पर चला सेबी का डंडा! 70 लाख का फाइन

Last Updated:May 01, 2025, 23:41 ISTBijnor News : बिजनौर के मोहल्ला काजियान निवासी समाजसेवी सफदर नवाज खां ने अपने खर्च पर एक हिंदू लड़की की शादी कराई. पिता की तरह सभी रस्में निभाईं. मुस्लिम समाज के लोगों ने बारात का दिल खोलकर स्वागत किया. दुल्हन …और पढ़ेंबिजनौर में किरतपुर कस्बे में मुस्लिम समाजसेवी ने अपने खर्च पर कराई हिंदू लड़की की शादी…हाइलाइट्ससफदर नवाज खां ने हिंदू लड़की की शादी कराई.शादी में हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय शामिल हुए.सफदर नवाज ने पिता की तरह सभी रस्में निभाईं.बिजनौर. जब देश के कुछ हिस्सों में मजहब के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिशें हो रही हैं, ऐसे समय में किरतपुर कस्बे से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हिंदू-मुस्लिम एकता की डोर को और भी मजबूत कर दिया है. मोहल्ला काजियान निवासी समाजसेवी सफदर नवाज खां ने एक हिंदू लड़की की शादी न सिर्फ अपने खर्च पर कराई, बल्कि उसे एक पिता की तरह निभाते हुए विदा भी किया. शादी मंडावर रोड स्थित आवामी बैंक्वेट हॉल में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई. दुल्हन राखी के पिता गौतम कुमार कई दशकों से सफदर नवाज के लोहे के गोदाम पर काम कर रहे हैं. सफदर नवाज इस परिवार को अपना ही हिस्सा मानते हैं. उन्होंने किराए पर एक घर दे रखा है जिसका किराया तक नहीं लेते. यही नहीं समय-समय पर बच्चों की पढ़ाई, घर का खर्च और आपात स्थिति में हर तरह की मदद भी करते रहे हैं.

चार बेटियों और एक बेटे के पिता गौतम कुमार जब अपनी बड़ी बेटी की शादी को लेकर चिंतित थे, तब सफदर नवाज खां ने न केवल उन्हें आर्थिक मदद की बल्कि शादी का पूरा खर्च खुद उठाने की जिम्मेदारी भी ली. उन्होंने यह शादी पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ करवाई. किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी गई. लखीमपुर खीरी से दूल्हा शिवम की बारात किरतपुर पहुंची तो बैंक्वेट हॉल में मुस्लिम समाज के लोगों ने बारात का दिल खोलकर स्वागत किया. पंडित सुभाष खन्ना ने पूरे वैदिक मंत्रों और हिंदू परंपरा के अनुसार विवाह की रस्में संपन्न कराईं. विवाह समारोह में दुल्हन को जो दहेज दिया गया, उसमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं थी.

परदेस से लौटा पति, पत्नी खुशी-खुशी गई छत में, प्यार से करती रही बातें, फिर अचानक चीखने लगी जोर से

दुल्हन राखी ने कहा, ‘हम सफदर नवाज खां को बड़े पापा कहते हैं. उन्होंने जो प्यार और दरियादिली मेरी शादी में दिखाई, वह मिसाल बन गई है.’ भावुक पिता गौतम कुमार ने कहा, ‘मेरे बड़े भाई जैसे सफदर नवाज खां ने बेटी की शादी कर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को नया जीवन दिया है.’

इस मौके पर खुद सफदर नवाज खां ने कहा, ‘राखी मेरी बेटी के समान है. उसकी शादी मेरा फर्ज था. जब समाज में नफरत फैलाई जा रही है, ऐसे समय में हमें मोहब्बत और इंसानियत की मिसाल कायम करनी चाहिए.’ शादी में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के सैकड़ों लोग शामिल हुए. दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देकर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल को सलाम किया.
Location :Bijnor,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshमुस्लिम व्यापारी ने कराई हिंदू लड़की की शादी, निभाई पिता की रस्में,

Source link