मुस्लिम जमीन पर बना एक ऐसा मंदिर जहां श्रद्धालुओं की लगती है भीड़, यहां भगवान लक्ष्मी-नारायण करते हैं लोगों की मुरादें पूरी

admin

गोल्डन डोम का नाम सुनते ही हिल गया चीन, डोनाल्ड ट्रंप ने बताया प्लान तो भड़का

बरेली: भारत में यूं तो हिंदू-मुस्लिम में अक्सर तनातनी बनी रहती है, लेकिन आज हम आपको बरेली के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करता है और यह मंदिर कई सालों से बरेली के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. मंदिर, चुन्ना मियां के नाम से प्रसिद्ध है. इस मंदिर की मान्यता यह है कि यदि कोई सच्चे मन से भक्ति और पूजा-अर्चना करता है, तो भगवान लक्ष्मी-नारायण उसकी इच्छा जरूर पूरी करते हैं.

क्या है मंदिर की कहानी

यह मंदिर मुस्लिम की जमीन पर बना है. हालांकि, इससे पहले लोग इस जमीन पर भगवान की फोटो लगाकर पूजा किया करते थे. तभी संत और मुस्लिम के मिलन होने से फजल उल रहमान को इस जमीन पर मंदिर बनवाने का विचार आया. उनके समर्थन से यहां भगवान लक्ष्मी नारायण का मंदिर बनाया गया.

चुन्ना मियां मंदिर के महंत पंडित दुर्गेश शुक्ला ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि वह 21 दिसंबर 2015 से भगवान लक्ष्मी नारायण जी की सेवा करते आ रहे है. उन्होंने बताया कि जब देश का विभाजन हुआ तब पाकिस्तान से कुछ हिंदू भारत आए, लेकिन यहां पर उन्हें पूजा पाठ करने के लिए कोई मंदिर नहीं मिला इस कारण उन्होंने इसी जमीन को चुन लिया और यहीं पर भगवान की फोटो लगाकर पूजा अर्चना करने लगे, जिसे देख चुन्ना मियां काफी प्रभावित हुए और उन्होंने महंत जी के निर्देशों पर अपनी जगह पर मंदिर बनवा दिया. जो कि आज भी आस्था का प्रतीक बना हुआ है.

लोगों की मुरादें होती हैं पूरी

आपको बता दें कि लक्ष्मी नारायण के दरबार से कोई भक्त खाली हाथ नहीं लौट के जाता है. काफी दूर-दूर से लोग पूजा अर्चना करने आते हैं. भगवान लक्ष्मी नारायण सभी की मनोकामना पूरी करते हैं. यह मंदिर सुबह प्रातः 5:30 से 11:30 और शाम 4:00 से 9:00 तक खुलता है.

दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु

इस मंदिर में सभी भगवान की मूर्तियां रखी है. लक्ष्मी नारायण,हनुमान जी,गंगा मैया,दुर्गा मैया,संतोषी मैया, राम दरबार, राधा-कृष्ण दरबार जैसे सभी भगवानों की मूर्तियां इस मंदिर में स्थापित हैं. मेरठ ,संभल, दिल्ली और आगरा के लोग भी यहां आते हैं. भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना के लिए बृहस्पतिवार के दिन खास-पूजा का आयोजन होता है. इसके अलावा हनुमान जी के मंगलवार के दिन भी विशेष पूजा होती है.

भक्तों का क्या है कहना 

वही चुन्ना मियां मंदिर दर्शन करने आए भक्तों ने हमें एक खास बातचीत के दौरान बताया कि वे यहां काफी समय से भगवान लक्ष्मी नारायण के दर्शन करते आ रहे हैं. साथ ही साथ हिंदू-मुस्लिम एकता से वह काफी प्रभावित भी हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस मंदिर में जो भक्त सच्ची श्रद्धा से भगवान लक्ष्मी नारायण के दर्शन करने आते हैं वहां उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी करते हैं.

Source link