उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक शादी का कार्ड चर्चाओं में बना हुआ है, जिसके पीछे की वजह दूल्हे का नाम है. दूल्हे के नाम के पीछे ‘दुबे’ लिखा हुआ है, जिससे लोग हंस भी रहे हैं और हैरान भी हो रहे हैं.
जौनपुर के नौशाद अहमद के घर से एक शादी कार्ड सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया को हिला दिया है. कार्ड के ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है, ‘बहूभोज (दावत-ए-वलीमा)’ और तारीख है 14 दिसंबर 2025, दिन रविवार, समय दोपहर 12 बजे. लेकिन इस पूरे कार्ड में जो लाइन सबसे ज्यादा वायरल हो रही है और चर्चाओं में है, वह कार्ड के सबसे नीचे लिखी हुई है. जिसे पढ़कर लोग हंस भी रहे हैं और हैरान भी हो रहे हैं.
कार्ड में लिखा है…‘श्री लाल बहादुर दूबे 1669 ई. के जमींदार के 8वीं पीढ़ी के वंशज खालिद दूबे की शादी और बहूभोज के शुभ अवसर पर आप सभी सादर आमंत्रित हैं. नौशाद अहमद दूबे.’ यह कार्ड एक मुस्लिम परिवार का बताया जा रहा है और दूल्हे का नाम है, खालिद दूबे! यही मिश्रण देखकर सोशल मीडिया पर मीम्स और कमेंट्स की आंधी आ गई है और जमकर लोगों ने इस पोस्ट को शेयर करना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए कई रिएक्शन, जिनमें से एक यूज़र ने मज़ाक में लिखा- ‘1669 से लेकर 2025 तक वंशज भी अपडेटेड, कार्ड भी अपडेटेड’ लोगों को कार्ड का अंदाज इतना पसंद आया है कि कई लोग इसे ‘सबसे क्रिएटिव शादी कार्ड’ बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह कार्ड तेजी से शेयर किया जा रहा है और जौनपुर इस समय एक बार फिर ट्रेंड में आ गया है.

