मेरठः देश के चर्चित नीले ड्रम कांड वाला सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपित पत्नी मुस्कान को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. हत्यारोपित मुस्कान की डिलीवरी को लेकर तारीख सामने आ गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह में मुस्कान के गर्भ में पल रहे बच्चे का जन्म हो सकता है. मेरठ जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने जानकारी दी है.
मुस्कान की डिलीवरी जेल प्रशासन के लिए चैलेंज है. सवाल यह है कि जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में होगी डिलीवरी. मुस्कान की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन को जेल प्रशासन पत्र लिखेगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 8 महीने की गर्भवती है मुस्कान. पति के कत्ल के आरोप में 8 महीने से जेल में बंद है मुस्कान. जेल प्रशासन के अनुसार जेल में प्रेग्नेंट महिलाओं के नियम के अनुसार मुस्कान का ख्याल रखा जा रहा है.
मुस्कान का बढ़ गया 22 किलो वजन
बता दें कि जेल प्रशासन प्रेग्नेंट महिलाओं के नियम के अनुसार मुस्कान का ख्याल रख रहा है. हालांकि इस दौरान जेल में रहते हुए मुस्कान का 22 किलो वजन बढ़ गया है. हर हफ्ते मुस्कान का अल्ट्रासाउंड हो रहा है और उसके हिसाब से उसका ध्यान रखा जा रहा है. मुस्कान के खानपान का विशेष तौर पर ख्याल रखा जा रहा है. दूध, अंडा, फल और पौष्टिक भोजन मुस्कान को खाने में दिया जा रहा है. बच्चा होने के बाद भी जेल मैनुअल के तहत नौनिहाल का ख्याल रखा जाएगा. जेल में मां बनने को लेकर बेहद हत्यारोपित मुस्कान खुश नजर आती है.
बच्चे के डीएनए टेस्ट पर अब भी सवाल
जेल में रोजाना आरती और सुंदरकांड के पाठ के दौरान मुस्कान मौजूद रहती है. बता दें कि जेल में प्रेग्नेंट महिलाओं से कोई भी कार्य नहीं कराया जाता है. जिला महिला चिकित्सालय में डिलीवरी के लिए आने वाले दिनों में मुस्कान को भर्ती कराया जाएगा. 6 साल तक के बच्चे को मां अपने साथ जेल में रख सकती है. वहीं जब उनसे मुस्कान के बच्चे के डीएनए टेस्ट की मांग को लेकर सवाल किया गया तो जेल अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में माननीय न्यायालय ही फैसला करेगा.
मुस्कान चाहती है कि उसका बच्चा कृष्ण की तरह दिखे
जेल मैनुअल के हिसाब से 6 साल तक बच्चे को निशुल्क शिक्षा भी दी जाती है. खानपान के साथ गर्भवती मुस्कान को विटामिन की गोलियां भी दी जाती हैं. मुस्कान अपने बच्चे को कृष्ण जैसा देखना चाहती है. मुस्कान का मानना है कि बच्चा उसके जीवन का सहारा होगा. वहीं उसका प्रेमी जेल में आरोपी साहिल खेती-बाड़ी का काम करता है.

