नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. ‘विराट सेना’ सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. जिससे उनकी काफी आलोचना हो रही है. ‘किंग कोहली’ ने मौजूदा आईसीसी टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. जिसे कई दिग्गज क्रिकेटर सही नहीं मान रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक अहमद ने बड़ा बयान दिया है.
विराट कोहली जल्द ले सकते हैं रिटायरमेंट!
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘विराट कोहली जल्दी ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे. वैसे वो आईपीएल (IPL) में अपनी फ्रेंचाइजी टीम की तरफ से खेलते रहेंगे. मुझे लगता है कि उन्होंने अपने इस फार्मेट को लेकर जितनी चीजें करनी थी कर ली है.’ आपको बता दें विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए थे. उनकी कप्तानी में ही भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी.
टीम इंडिया में दो गुट होने का दावा
पाकिस्तानी क्रिकेटर मुश्ताक अहमद ने टीम इंडिया में दो गुट होने का भी दावा किया है. उन्होंने कहा, ‘जब एक कामयाब कप्तान कहता है कि वह कैप्टनसी छोड़ना चाहते हैं तो इसका मतलब है कि ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही नहीं है. मुझे अभी भारतीय ड्रेसिंग रूम में दो गुट नजर आते हैं मुंबई और दिल्ली गुट.’ विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया है.
न्यूजीलैंड सीरीज में कोहली को आराम
भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया है. केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है. इस सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है.
भारत की टी20 टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज
Covid death relief only for 500 docs’ kin: RTI
NEW DELHI: Only 500 families of doctors who succumbed to COVID-19 during the first and second waves have…

