Mushroom Eating Benefits: मशरूम जंगलों में पाई जाती है. मशरूम खाने से केवल पेट को ही लाभ नहीं मिलता बल्कि ये आपकी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है. आप ब्यूटी रूटीन में मशरूम को शामिल कर सकते हैं. अगर आपको अपनी त्वचा में निखार चाहिए तो मशरूम उसके लिए गुणकारी है. अक्सर सर्दियों के मौसम में स्किन में कई तरह के बदलाव होते हैं, जैसे त्वचा का सिकुड़ना, या फिर झुर्रियों के लक्षण दिखने लगते हैं. ऐसे में हम मार्केट में मिलने वाली स्किन क्रीम, लोशन, सीरम, तेल लगाकर इसे बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. लेकिन दूसरे दिन त्वचा फिर वैसी ही हो जाती है. वहीं बढ़ती उम्र में भी स्किन पर खिंचाव और झुर्रियां होने लगती हैं. अगर आप बढ़ती उम्र में भी यंग दिखना चाहते हैं तो मशरूम काफी कारगर है. तो चलिए आपको बतातें हैं, मशरूम खाने से स्किन और बालों को किस तरह फायदे मिलते हैं.
बढ़ती उम्र के लक्षणों से बचने के लिए खाएं मशरूम-
मशरूम की कई प्रजातियां त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती हैं, जैसे कि ट्रेमेला या शिटेक. मशरूम की ये प्रजाती सीधे एशिया से आती है. लेकिन सौंदर्य उद्योग विशेष रूप से ऋषि और चगा मशरूम में रुचि रखता है. ऐसा माना जाता है कि मशरूम सूखी और बेजान त्वचा के लिए, साथ ही बढ़ती उम्र में त्वचा की लालिमा के संकेतों से लड़ने में मददगार होता है.
जानें बटन मशरूम के फायदे-
आपको बता दें, वैसे तो सभी प्रकार के मशरूम आपके सेहत के लिए लाभदायक होते हैं. लेकिन बटन मशरूम खाने के अलग फायदे हैं. बटन मशरूम में भरपूर मात्रा में विटामिन और पोटैशियम मौजूद होता है, जो कि बालों के लिए भी बहुत जरूरी होता है. सर्दियों में खासकर बालों की दशा खराब हो जाती है. इसलिए बालों को सही पोषण देने के लिए मशरूम काम आ सकता है. आप बटन मशरूम का सेवन कर सकते हैं. आम सफेद मशरूम, जो कभी-कभी बटन मशरूम के रूप में भी जाना जाता है. वहीं आमतौर पर पिज्जा में भी यही मशरूम अधिक पाया जाता है. वहीं मशरूम खाने से स्किन ग्लो करती है. आप इसे अपने आहार में आज से ही शामिल करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
PM Modi attends Christmas service at Delhi church, greets citizens
Over the last few years, PM Modi has been regularly attending programmes connected with the Christian community.During Easter…

