Gorakhpur: पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.Gorakhpur Police: सीओ जगत राम कनौजिया ने बताया है कि वीडियो वायरल हुआ है. उसी के आधार पर जांच की जा रही है. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में दबंगो ने शनिवार देर रात को एक पुलिसकर्मी (UP Police Constable) को पीट दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. पुलिसकर्मी के पिटाई की सूचना के बाद मौके पर सीओ सहित थाने की पुलिस पहुंच गई. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना चौरी चौरा इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, चौरी चौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौकी अंतर्गत रामपुर बुजुर्ग में शराब के दुकान के पास का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक पुलिसकर्मी को पीटते हुए दिखाई दे रहे है. यह वीडियो देर रात का है. वीडियो वायरल होने के बाद चौरी चौरा के सीओ जगत राम कनौजिया व थाना प्रभारी श्याम बहादुर सिंह मौके पर भारी फोर्स बल के साथ पहुंच गए.
UP Election 2022: सपा के ‘यादव’ वोटबैंक में सेंधमारी की तैयारी में जुटी बीजेपी! जानें प्लानिंग
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रात भर दबिश दिया है. पुलिस ने देर रात घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चौरी चौरा के रामपुर बुजुर्ग में पुलिस की पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में पुलिस जुटी हुई है. ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर दबंगो ने पुलिस की पिटाई क्यो किया. सीओ जगत राम कनौजिया ने बताया है कि वीडियो वायरल हुआ है. उसी के आधार पर जांच की जा रही है. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link
Centre approves Rs 12K crore for Delhi Metro’s P-5A expansion, network to cross 400 km
He said that the Ramakrishna Ashram Marg to Indraprastha corridor will span 9.9 km at an estimated cost…

