गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत चार साल पहले चंद्रवीर नाम का शख्स लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई गई थी. कोई जानकारी ने मिलने पर केस को बंद कर दिया गया था. क्राइम ब्रांच ने इस मामले पर दुबारा से जांच शरू की तो रोंगटे खड़े कर देनी वाली कहानी सामने आई. यह भी सामने आया कि गुमशुदा चंद्रवीर की हत्या तो चार साल पहले ही हो गई थी. यह हत्या किसी और नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. हत्या के बाद शव को प्रेमी ने अपने घर में दफना दिया और बाद में उसके ऊपर बेडरूम बनवा दिया.
Source link
40% of British youth hesitant to have kids due to climate anxiety
NEWYou can now listen to Fox News articles! Britons’ anxiety about climate change plays a big role in…

