Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने में कामयाब रहे हैं. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में उनके बल्ले से कई अहम पारियां भी देखने को मिली हैं. इन सब के बीच कार्तिक का एक साथी खिलाड़ी 2 साल बाद मैदान पर वापसी करने जा रहा है.
2 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के बाद अब उनके साथी खिलाड़ी मुरली विजय (Murali Vijay) भी 2 साल बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. मुरली विजय ने करीब दो साल पहले 2020 में अपना आखिरी प्रोफेशन मैच खेला था, लेकिन अब 23 जून से शुरू होने वाली तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) से मुरली विजय मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं.
इस वजह से थे मैदान से दूर
मुरली विजय (Murali Vijay) ने 2 साल तक मैदान से दूर रहने की वजह भी बताई है. मुरली विजय ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करने हुए कमबैक की बात पर कहा, ‘मैं खेलना चाहता था, लेकिन कुछ इंजरी के चलते नहीं खेल सका. साथ ही मेरी निजी जिंदगी भी काफी तेज रफ्तार से चल रही थी और मैं इसे धीमा करना चाहता था. ये मेरी खुशकिस्मती है कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग ने मेरी हालत समझी और वापसी के लिए एक बढ़िया प्लेटफॉर्म दिया.’
दोनों खिलाड़ी के बीच आई थी खटास
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का मुरली विजय (Murali Vijay) से विवाद किसी से छिपा नहीं है. दरअसल, कार्तिक ने पहली शादी निकिता (Nikita Vanjara) से की थी, लेकिन दोनों की शादी ने कुछ सालों के बाद ही दम तोड़ दिया. जब दिनेश ने निकिता को तलाक दिया उस समय वो प्रेग्नेंट थीं. तलाक होते ही निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली थी.
BJP MLA Ajay Chandrakar flags lack of reliable data in ‘Chhattisgarh Anjor 2047’ vision
RAIPUR: Senior BJP legislator Ajay Chandrakar questioned his own government’s vision document ‘Chhattisgarh Anjor 2047’, scrutinising its basis,…

