मुरादाबाद के थाना भोजपुर के ग्राम काफिया बाद में 4 सितंबर 2021 को सुरेंद्र पुत्र नेतराम सिंह की कुछ व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसी हत्या की घटना का खुलासा आज पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद द्वारा किया गया पूछताछ में अभियुक्त गण ने बताया ग्राम काफियाबाद में कुछ समय पहले उदय पाल की हत्या हुई थी हत्या के मुकदमे में जेल में बंद आशीष इसके अन्य साथी अपने विरुद्ध पंजीकृत मुकदमा में दबाव बनाकर फैसला कराने के उद्देश्य से मृतक उदयपाल के पुत्र रोहित को इसके अन्य रिश्तेदार सचिन पुत्र मित्रपाल व जितेंद्र को हत्या के मुकदमे में फंसाने के उद्देश्य से जेल में बंद अपने साथी अजीत की पत्नी के माध्यम से हम दोनों को सुरेंद्र डीलर की हत्या करवाने के लिए कई बार में बतौर सुपारी ₹145000 विनीत को दिए जिसमें विनीत ने ₹22000 रिंकू को दिए बाकी एक लाख रुपए सुरेंद्र डीलर की हत्या के बाद देना तय हुआ था जो आज तक नहीं मिले इसलिए हम दोनों ने पूर्व में योजना बनाई योजना के अनुसार दिनांक 4 सितंबर 2021को रामगंगा नदी के पुल से सुरेंद्र का पीछा मोटरसाइकिल से करते हुए आए और प्रातः मौका पाकर इस्लामनगर चौराहे से काफियाबाद के बीच में नासिर के स्कूल के पास गन्ने के खेत के निकट अपने-अपने तमंचे से गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिससे इलाज के दौरान सुरेंद्र डीलर की मृत्यु हो गई हो थी गिरफ्तार अभियुक्त गण विनीत कुमार पुत्र स्वराज सिंह निवासी ग्राम हाथीपुर थाना बिलारी रिंकू उर्फ योगेश पुत्र लल्लू सिंह निवासी ग्राम फाजलपुर थाना बिलारी मुरादाबाद को एक देसी 12 बोर तमंचा एक खोखा कारतूस तथा एक देसी तमंचा 12 बोर और एक खोखा कारतूस 12 बोर योगेश उर्फ रिंकू के पास से भी बरामद हुआ एक बाइक स्प्लेंडर बरामद किया गया हत्या का सफल अनावरण करने पर डीआईजी महोदय द्वारा पूरी पुलिस टीम को ₹50000 पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा
NIA to file chargesheet in Pahalgam terror attack case today
The National Investigation Agency (NIA) will file a chargesheet on Monday in connection with the April 22 Pahalgam…

