Uttar Pradesh

मुरादाबाद: प्लॉट पर कब्जा को लेकर आपस मे भिड़ी महिलाएं, बाल पकड़कर घसीटने का VIDEO वायरल



रिपोर्ट: पीयूष शर्मामुरादाबाद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो पक्षों में मारपीट हो रही है. इसमें कुछ महिलाएं भी आपस में मारपीट करते हुए और एक दूसरे के बाल खींचते हुए नजर आ रही हैं. जानकारी ये मुताबिक यह वीडियो मझोला थाना क्षेत्र के लाकडी फाजलपुर का है. जहां एक प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हुई. जिसके बाद महिलाएं भी आपस में भिड़ गई. बताया गया है कि घटना में महिलाएं सहित पांच लोग घायल हुए हैं.लाकड़ी फाजलपुर के रहने वाले तेजपाल और प्रेमलता का प्लॉट को लेकर काफी लंबे समय से झगड़ा चल रहा है. बीते दिनों भी इनमें प्लॉट को लेकर जमकर झगड़ा हुआ था. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. दोनों आए दिन किसी ना प्लॉट की बात को लेकर प्लॉट पर पहुंच जाते हैं और झगड़ा करना शुरू कर देते हैं. तो वहीं अब यह ताजा झगड़ा भी इन दोनों पक्षों के बीच में ही प्लॉट को लेकर हुआ है. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है.तहरीर मिलते ही लिखा जाएगा मुकदमावायरल वीडियो के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है. अभी संभवत बताया जा रहा है कि यह मझोला थाना क्षेत्र के किसी जगह का है. जिसकी जानकारी की जा रही है. वीडियो में दो पक्ष आपस में झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं. जल्दी इसकी जानकारी कर तहरीर लेकर मुकदमा लिखवाया जाएगा और आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 11:42 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

Kanpur News : चटाई, हीटर, ब्लोअर, घास के बिस्तर .. चिड़ियाघर के जानवरों को ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम

कानपुर : लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो…

Scroll to Top