Last Updated:January 22, 2026, 12:07 ISTMoradabad News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आधी रात को परिजनों ने युवती को दूसरे समुदाय के युवक के साथ पकड़ लिया. उसके बाद पहले युवक की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गयी फिर युवती का भी वही हश्र किया. वारदात को छिपाने के लिए दोनों के शवों को गांव से दूर नदी किनारे दफना दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए युवती के दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. ख़बरें फटाफटमुरादाबाद में झूठी शान की खातिर प्रेमी जोड़े की हत्या मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुए ऑनर किलिंग के सनसनीखेज मामले में मृतक अरमान के पिता मोहद हनीफ का भावुक बयान सामने आया है. बेटे और काजल की बेरहमी से हत्या के बाद परिवार गहरे सदमे में है. मोहद हनीफ ने कहा कि रविवार से उनका बेटा अरमान गुमशुदा था, जिसकी शिकायत पुलिस में दी गई थी. बाद में उन्हें जानकारी मिली कि अरमान और काजल दोनों की हत्या कर शवों को नदी किनारे दबा दिया गया है. मोहद हनीफ का कहना है कि अगर उन्हें जरा भी अंदेशा होता कि बेटा किसी प्रेम संबंध में है, तो वे खुद उसकी शादी अपनी बिरादरी में करा देते. उन्होंने कहा कि गलती होती तो कानून का सहारा लिया जा सकता था, सजा दिलवाई जा सकती थी, जेल भिजवाया जा सकता था, लेकिन हत्या करना किसी भी सूरत में सही नहीं है. पिता ने साफ कहा कि यह सिर्फ उनके बेटे का नहीं, बल्कि बेटी काजल का भी उतना ही दुख है, क्योंकि बेटियां सबकी होती हैं.
पिता का यह भी दावा है कि लड़की की बिरादरी के कुछ लोगों को पहले से जानकारी थी कि दोनों को मार दिया गया है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जिन छह लोगों को नामजद किया गया है, उन सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
बता दें कि मुरादाबाद जिले में एक बार फिर ऑनर किलिंग की घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है. पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी व में दो अलग-अलग समुदायों से जुड़े युवक और युवती के बीच चल रहे प्रेम संबंध को लेकर परिवार ने कथित तौर पर दोनों की हत्या कर दी और शवों को गागन नदी के किनारे दफना दिया. वारदात के तीन दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार, युवती काजल और युवक अरमान के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे. रविवार की रात युवक युवती से मिलने उसके घर पहुंचा था. इस दौरान युवती के परिजनों ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया. गुस्से में आकर युवती के भाइयों ने दोनों की फावड़े से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए उन्होंने शवों को गांव से दूर गागन नदी के किनारे ले जाकर गड्ढा खोदकर दफना दिया.
तीन दिन बाद हुआ मामले का खुलासा
तीन दिनों तक दोनों के लापता रहने के बाद युवक के परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की. जांच के दौरान युवती के भाइयों पर शक हुआ और उनसे सख्त पूछताछ की गई. पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया. मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि प्रेम संबंध के चलते यह घटना हुई है. युवक और युवती आपस में परिचित थे. जांच में युवती के दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. मृतक युवक के परिजनों की तहरीर पर युवती के भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत का सटीक कारण और अन्य विवरण सामने आ सकें.
गांव में भारी फ़ोर्स तैनात
घटना के बाद गांव में दो समुदायों के बीच तनाव का माहौल है. किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने भारी बल तैनात कर दिया है, जिसमें पीएसी की टीम भी शामिल है. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है.About the AuthorAmit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताअमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ेंLocation :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :January 22, 2026, 08:19 ISThomeuttar-pradeshअरमान के पिता का दर्दनाक बयान, सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

