पीयूष शर्मा/मुरादाबादः शादी-विवाह का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में दूल्हा-दुल्हन को शेरवानी और लहंगे की आवश्यकता होती है. यदि आप भी शेरवानी और लहंगा खरीदना चाहते हैं. या रेंट पर लेना चाहते हैं. तो यह खबर आपके काम कीहै. यूपी के मुरादाबाद में बारादरी पर यह शेरवानी और लहंगे रेंट पर और बिक्री पर मिल रहे हैं. वह भी 20% के डिस्काउंट के साथ. इतना ही नहीं इन लहंगे और शेरवानियों की क्वालिटी भी बहुत शानदार हैऔर कीमत भी बहुत कम है.इसके साथ ही वर्तमान में शादी का सीजन चल रहा है. जिसको देखते हुए लहंगा और शेरवानियों की बुकिंग भी शुरू हो गई है. नया कलेक्शन आ रहा हैऔर बुक हो रहा है. इसके साथ ही बिक्री के लिए भी बहुत से नए-नए डिजाइन के लहंगे और शेरवानी आई है. जो शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ों को बेहद पसंद आ रही हैं.वह उन शेरवानी और लहंगा को बुक भी कर रहे हैं और खरीद भी रहे हैं.मिलेगा सजने संवारने का सभी सामानदुकान की मालकिन रीनू अग्रवाल ने बताया कि कचहरी रोड पर बारादरी में नवजात जोड़ों के लिए बहुत सुंदर-सुंदर शेरवानी और लहंगे आए हैं. इसके साथ ही एक ही छत के नीचे आपको दूल्हा-दुल्हन के सजने सवरने की सभी चीज आपको मिल जाएगी. जिसमें दूल्हे का शेरवानी से लेकर शहरे तक का पूरा सामान और दुल्हन का लहंगे से लेकर ज्वेलरी तक का सभी सामान मिल जाएगा. इसके साथ ही इसमें खास बात यह है कि कस्टमर के लिए दोनों तरह की सुविधा उपलब्ध हैं.शेरवानी का रेंट पर प्राइस 2000 से स्टार्टकस्टमर लहंगे और शेरवानी को खरीद भी सकता है. और रेंट पर भी ले सकता है. उन्होंने बताया की शेरवानी का रेंट पर प्राइस 2000 से स्टार्ट है. और 7 हजार तक बढ़िया से बढ़िया शेरवानी मिल जाएगी. इसके साथ ही यदि आप शेरवानी खरीदना चाहते हैं. तो वह 5000 से शुरू है. और 25000 तक की कीमत की शेरवानी उपलब्ध है. इसके साथ ही लहंगे का 2000 से लेकर 15000 तक रेंट उपलब्ध है. इसके साथ ही अभी दीपावली का समय चल रहा है. जिसको देखते हुए आगामी 5 दिनों के लिए ऑफर निकाल रखा है. जिसमें 20% की छूट दे रखी है..FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 08:46 IST
Source link
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

