पीयूष शर्मा / मुरादाबाद. पुलिस की इतनी शक्ति के बावजूद भी हुड़दंग मचाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसके साथ ही आए दिन कोई ना कोई हुड़दंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. जिसमें यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती है. सड़क पर चलते समय यह हुड़दंगी अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल देते हैं.मुरादाबाद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें कोतवाली सदर इलाके के पारकर इंटर कॉलेज के पास दीपक बिल्डिंग से शुरू हुआ हुड़दंग, थाना सिविल लाइंस के हाई स्ट्रीट इसके साथ ही थाना गलशहीद इलाके के असलतपुरा में जाकर समाप्त हुआ है. इस हुड़दंग के वीडियो में यह युवक यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसके साथ ही 5 लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर शहर के अलग-अलग इलाकों में इन दबंगों ने जमकर हुड़दंग मचाया है.कार के बोनट पर केक रख तलवार से काटादबंगों को न तो अपनी जान की परवाह है और न ही किसी और की. इस दौरान राह चलते एक्सीडेंट भी हो सकता था. लेकिन कार सवार युवकों को बस अपनी मस्ती की ही पड़ी थी. इतना ही नहीं दबंगों ने कार के बोनट पर केक रखकर तलवार से काटा है. इस वायरल वीडियो में एक स्कॉर्पियो पर कांग्रेस का झंडा भी लगा हुआ नजर आ रहा है. अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस इन हुड़दंगियों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई करेगी..FIRST PUBLISHED : June 11, 2023, 15:38 IST
Source link
पोषक तत्वों का भंडार है यह बीज, डायबिटीज-हार्ट अटैक से करता है बचाव, पाचन तंत्र को बनाता है मजबूत – Uttar Pradesh News
Last Updated:December 21, 2025, 11:47 ISTPumpkin Seeds Benefits: कद्दू के बीज हमारी सेहत के लिए बहुत लाभदायक होते…

