मुरादाबाद में महिलाओं ने किया अनोखा काम, गोबर से तैयार किया जपमाला
मुरादाबाद में कुछ महिलाओं ने मिलकर एक अनोखा और यूनिक काम शुरू किया है. उन्होंने समूह बनाकर गाय के गोबर से जपमाला तैयार की है, जो मार्केट में बहुत पसंद की जा रही है. इस काम से महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अच्छा मुनाफा कमा रही हैं।
समूह की अध्यक्ष शालिनी यादव ने बताया कि हमारा अंशिका स्वयं सहायता समूह के नाम से समूह चल रहा है, जिसमें जपमाला बनाने का काम किया जा रहा है. यह सभी काम समूह के माध्यम से ही होता है. समूह में 10 महिलाएं हैं, और इसके साथ ही हम सभी 10 महिलाओं को इस काम से अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है. इसके साथ ही इस काम में एक महिला को रोजाना 300 से साढ़े 300 सो रुपए का मुनाफा हो जाता है, जिससे महीने के करीब 8 से 9000 रुपए महीने का मुनाफा होता है. हम जो माला तैयार कर रहे हैं, वह जमकर मार्केट में सेल हो रही है और अच्छी खासी डिमांड देखने को मिल रही है।
गोबर से करतें है तैयार
गोबर के उत्पाद से हमारा समूह माला तैयार करता है. उन्होंने कहा कि पहले क्या होता था कि घरों को गाय के गोबर से ही लीपा जाता था, और अब आज के टाइम में लोगों ने बर्मी कंपोस्ट गाय के गोबर से प्रोडक्ट बनाने सहित कई काम करने लगे उसी प्रकार हमने भी गाय के गोबर से यह एक बिजनेस स्टार्ट कर लिया है. जिसमें हम सभी महिलाओं को बहुत अच्छा मुनाफा हो रहा है. हम इस स्टार्टअप से बहुत खुश हैं और धीरे-धीरे हमारा कारोबार और बढ़ रहा है.