Uttar Pradesh

मुरादाबाद में आग से तबाही: तीन मंजिला स्क्रैप गोदाम खाक, जलने से 3 बच्चों समेत 5 की मौत



हाइलाइट्सआग लगने का शुरुआती कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.आग इतनी तेजी से फैली की पूरी इमारत को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के वक्त एक परिवार के 5 लोग फंस गए. उनकी मौत हो गई. मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्क्रैप गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते भीषण आग लग गई, जिसमें जलने से 3 बच्चों सहित कुल 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं. आग बुझाने का प्रयास जारी हैं. फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची है. लाखों के नुकसान की संभावना, स्थानीय लोग भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. स्क्रैप कारोबारी के घर के निचले हिस्से में बने स्क्रैप गोदाम में आग लगी है. आग ऊपरी दो मंजिल तक पहुंची, घटना गलशहीद थाना इलाके की बताई जा रही है. बिल्डिंग पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है.

मुरादाबाद में स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लगने से 3 बच्चों समेत 5 की मौत हो गई.

आग लगने का शुरुआती कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, आग इतनी तेजी से फैली की पूरी इमारत को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के वक्त एक परिवार के 5 लोग फंस गए. उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मकान के नीचे टायर का गोदाम है. इसी में पहले आग लगी है. देखते ही देखते आग ने पूरे मकाने को चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम अभी आग बुझाने का काम कर रही है.

मौके पर हजारों की भीड़ जमा हो गई है.

मकान में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. मौके पर डीएम, एसएसपी समेत पुलिस फोर्स पहुंच गई है. मृतकों में 7 साल की नाफिया, 3 साल का इबाद, 12 साल की उमेमा, 35 साल की शमा परवीन, 65 साल की कमर आरा हैं.

मुरादाबाद में स्क्रैप गोदाम में लगी आग को बुझाने प्रयास किए जा रहे हैं.

सीएम योगी ने जताया दुखमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद मुरादाबाद में हुए एक हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Fire, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 22:14 IST



Source link

You Missed

SC asks Centre to mull stringent law to deal with derogatory remarks against disabled persons
JNU से करना चाहते हैं PHD? तो ये है गोल्‍डन चांस, बन सकते हैं प्रोफेसर
Uttar PradeshNov 27, 2025

कानपुर समाचार: सभी मुर्गों का पिता । काला कदकनाथ! प्रोटीन में समृद्ध, सीएसए कानपुर ने अब एक विशेष प्रजाति विकसित की है : उत्तर प्रदेश समाचार

कानपुर : उत्तर प्रदेश में कड़कनाथ मुर्गा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि…

Scroll to Top