Uttar Pradesh

मुरादाबाद के लोगों ने शराब और बीयर में उड़ाए 400 करोड़ रुपये, चौंकाते हैं यह आंकड़े



पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लोगों के पास रोजगार हो न हो, लेकिन शराब और बीयर के लिए उनके पास खूब पैसा है. शराब का सेवन करने वाले लोग घर पर सब्जी लाना भूल सकते हैं, लेकिन दारू पीना नहीं भूलते. बीते नौ माह में मुरादाबादवासियों ने लगभग चार सौ करोड़ रुपये की शराब और बीयर गटक गये हैं.

दरअसल एक अप्रैल, 2022 से 31 दिसंबर, 2022 तक जनपद में देसी शराब की 71,21,112 बोतल की बिक्री हुई है. इन नौ माह में अंग्रेजी शराब की 38,42,254 बोतल लोगों ने खरीदी हैं. तो वहीं, बीयर के शौकिन भी पीछे नहीं रहे हैं. उन्होंने अप्रैल से दिसंबर, 2022 तक 70,09,038 कैन गटकी है. इस नौ माह में मुरादाबाद के लोग चार सौ करोड़ रुपये शराब और बीयर पर उड़ा चुके हैं. इन आंकड़ों को देखकर कहीं से भी नहीं लगता कि लोग महंगाई से त्रस्त हैं. पिछले साल की तुलना में लोगों ने 39 करोड़ रुपये अधिक खर्च किए हैं. अकेले दिसंबर, 2022 में ही यहां 7,77,717 लीटर देसी शराब की खपत हुई है. अंग्रेजी शराब की 5,66,854 बोतल बिक्री हुई है. जबकि 6,24,759 बीयर की कैन बेची गई है. दिसंबर माह में भी अकेले 30 और 31 दिसंबर को इसकी रिकार्ड बिक्री हुई है.

मुरादाबाद जिले में कितनी है शराब और बीयर की दुकानें

जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र पाल ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि मुरादाबाद जिले में देसी 71,21,112 बोतल, अंग्रेजी 38,42,254 बोतल, बीयर 70,09,038 कैन, एवं नौ माह में जनपद में देसी, अंग्रेजी और बीयर की ब्रिकी पर लगभग चार सौ करोड़ रुपये की राजस्व वसूली हुई है. पिछले साल की तुलना में 39 करोड़ रुपये अधिक की देसी, अंग्रेजी और बीयर की बिक्री हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Liquor business, Liquor store, Moradabad News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : January 10, 2023, 21:12 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम: यूपी में तेजी से बदल रहा मौसम, कोहरे के साथ ठंड का डबल अटैक, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में ठंड की शुरुआत, 15 नवंबर के बाद और भी ठंड बढ़ेगी उत्तर प्रदेश में लगातार…

Scroll to Top