पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. रामगंगा और ढेला नदी का जलस्तर पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ने से मुरादाबाद के आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति है. जहां ढेला नदी के आसपास के क्षेत्र में कई किसानों के खेतों में पानी पहुंच गया है. वहीं रामगंगा नदी में जलस्तर लगभग खतरे के निशान तक पहुंच जाने के कारण जामा मस्जिद क्षेत्र में पानी आबादी के क्षेत्र में घुस आया है.बता दें कि पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कालागढ़ बांध से गुरुवार को रामगंगा नदी में लगभग 90,000 क्यूसेक और शुक्रवार को खो बैराज से 55,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. उस पानी का असर अब जामा मस्जिद और वारसी क्षेत्र के आसपास के इलाकों में दिखाई देने लगा है. जिससे स्थानीय लोग अत्यधिक चिंतित हो गए हैं और उन्हें यह डर सता रहा है कि कहीं यह पानी उनके घरों में तबाही न ला दे.
वारसी नगर के जुल्फिकार सहित कई लोगों का कहना है कि वे कल रात से लगातार जाग रहे हैं क्योंकि उन्हें डर लग रहा है कि अगर पानी उनके घर में घुस आया तो वे क्या करेंगे. अगर सूचना पहले मिल जाए तो वह अपने घर का कुछ सामान निकाल सकते हैं. गौरतलब है कि पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार भारी वर्षा होने से बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. कुंदरकी क्षेत्र में भी दर्जनों गांव में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. रामगंगा नदी का पानी वहां सड़कों से ऊपर चल रहा है. जिससे आवागमन बिल्कुल ठप हो गया है..FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 14:37 IST
Source link
ठहरो इस बार ठंड तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, यूपी के कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य
वाराणसी: पहाड़ी इलाको में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानीय क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है.…

