मुरादाबाद की महिलाएं आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं
मुरादाबाद में जननी स्वयं सहायता समूह की 11 महिलाएं एक साथ मिलकर आमले का ऑर्गेनिक सिरका तैयार कर रही हैं. यह सिरका पारंपरिक तरीके से बनाया जाता है और इसकी गुणवत्ता के कारण दूर-दूर से मांग मिल रही है. आमले का यह ऑर्गेनिक सिरका पूरी तरह प्राकृतिक है, जिसके कारण यह अपने आप में एक अनोखा उत्पाद है. इसकी गुणवत्ता के कारण यह अब मुरादाबाद मंडल में पहचान बन चुका है और ₹100 प्रति लीटर के भाव पर बिकने वाला यह सिरका बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है.
इन महिलाओं ने अपने घरेलू हुनर को आत्मनिर्भरता का जरिया बना दिया है. उनकी इस सफलता ने अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का नया रास्ता खोला है. यह एक शानदार उदाहरण है कि कैसे महिलाएं अपने घरेलू हुनर को व्यवसाय में बदल सकती हैं और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा सकती हैं.

