Uttar Pradesh

मुरादाबाद का नाम बदलने की मांग, अब बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने दी अपनी राय



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : यूपी के मुरादाबाद में श्री बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन पहली बार हुआ हैं. जहां पर वह अपना दिव्य दरबार लगा रहे हैं. जिसमें लाखों की संख्या में भक्त जुटे रहे हैं. दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम बालाजी धाम नीम करोली आश्रम ट्रस्ट के सौजन्य से चल रहा है. सोमवार को धीरेंद्र शास्त्री ने कथा का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर उन्होंने सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक किया.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के दौरान मुरादाबाद का नाम बदलने की मांग की. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि “यहां इतने मंदिर हैं तो इसका नाम अब माधव नगर कर देना चाहिए”. उन्होंने मुरादाबाद के नजदीकी जिले संभल के हरिहर मंदिर में भी पूजा अर्चना का आह्वान किया . गौरतलब है कि संभल का हरिहर मंदिर ईदगाह परिसर में मौजूद है. जिसका विवाद लंबे समय से चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब भारत में कई शहरों के नाम बदल दिए गए हैं तो मुरादाबाद को भी माधव नगर कर देना चाहिए.

हरिहर मंदिर में शुरू हो पूजापंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी कथा के दौरान मीडिया की भी जमकर तारीफ की है. धीरेंद्र शास्त्री ने यहां पर बहुत पावन धाम हरिहर मंदिर हैं. उस मंदिर में किसी कारण पूजा बंद है. लेकिन आज भी वहां से आवाज आती है और अब आवाज यहां तक भी आ गई है. मेरी लोगों से यही अपील है कि हरिहर मंदिर जल्द से जल्द पूजा फिर से प्रारंभ होनी चाहिए. इसके साथ ही हरिहर मंदिर में भी अभिषेक और रुद्राभिषेक होना चाहिए.

कल लगेगा दिव्य दरबारबता दें कि आज श्री श्रीराम बालाजी धाम नीम करोली आश्रम ट्रस्ट की ओर से हो रही हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार के चार दिवसीय कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई. वहीं 19 तारीख को दिव्य दरबार सुबह 9:00 से, हनुमत कथा दोपहर 2:00 से 20 मार्च 2024 तक चलेगा.
.Tags: Dhirendra Shastri, Local18, Moradabad News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 21:40 IST



Source link

You Missed

यह चुनाव नहीं, ‘धर्मयुद्ध’ है! महागठबंधन पर नित्यानंद राय का वार
Uttar PradeshSep 21, 2025

चेहरे पर काले धब्बों से ऐसे पाएं छुटकारा, अपनाएं ये आसान तरीके, चेहरे पर आ जाएगी ग्लोइंग।

त्वचा की देखभाल के लिए प्राकृतिक तरीके सबसे सुरक्षित और असरदार होते हैं। इनमें से एक तरीका है…

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम आज: यूपी में बारिश वाले दिन गए, अब तापमान बढ़ेगा, आसमान से आग बरसेगी, भीषण गर्मी पड़ेगी, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मानसून के दिन अब चले गए हैं और पश्चिमी यूपी में दिन चढ़ने के साथ…

Cement Firm To Pay ₹5.5 L Compensation To Contract Staffer’s Kin
Top StoriesSep 21, 2025

सीमेंट कंपनी को ठेकेदार कर्मी के परिवार को 5.5 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश

अडिलाबाद: आदित्य बिड़ला समूह के पूर्व में ओरिएंट सीमेंट (अब आदानी सीमेंट) के देवापुर में कर्मचारी और कार्यकर्ता…

Scroll to Top