Uttar Pradesh

मुरादाबाद: बंदरों ने मचा रखी थी खूब तबाही, पर किया ऐसा उपाय कि हुई सिट्टी-पिट्टी गुम, जानें माजरा



रिपोर्ट : पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. मुरादाबाद में कुत्तों के साथ बंदरों ने भी जमकर उत्पात मचा रखा है. आए दिन बंदरों के हमले में लोग घायल हो रहे हैं. बंदरों का आतंक ऐसा है कि लोग खौफ में जी रहे हैं. वहीं, बंदर इतने निडर हो चुके हैं कि उन्‍हें एयरगन से भी डर नहीं लगता है.

यहां के रोडवेज बस स्टैंड पर बंदरों ने कई यात्रियों को परेशान किया है. झपट्टा मारकर सामान ले भागने की कई शिकायतें सामने आई हैं. नतीजा है कि रोडवेज बस स्टैंड पर आने से भी यात्री कतराते हैं. ऐसे में अब यात्रियों को बंदरों से बचाने की चुनौती परिवहन विभाग के लिए बड़ी बनती गई. इससे निपटने के लिए विभाग ने बस स्टेशन पर लंगूर के पोस्टर लगाए हैं. उन्हें उम्मीद है कि इससे बंदरों से निजात मिल सकती है.

बंदरों ने की हैं ऐसी-ऐसी हरकतें

रोडवेज स्टेशन इंचार्ज असलम अली ने News18 Loal को बताया कि हमने बस अड्डे पर खूबसूरती के लिए गमले लगाए थे. अक्सर इन गमलों से बंदर छेड़छाड़ करते थे और उन्हें खराब कर दिया करते थे. फूल-पौधे नोच कर फेंक दिया करते थे. इसके साथ ही बस अड्डे पर जो भी यात्री यात्रा करने के दौरान रुकते थे. बंदर उनका सामान छीन कर भाग जाते थे. उन्हें काफी परेशान करते थे.लंगूर के पोस्टर देख भागे बंदर

इन स्थितियों को देखते हुए हमने बस स्टैंड पर लंगूर के पोस्टर लगाए हैं. जबसे हमने लंगूर के पोस्टर लगाए हैं तब से एक भी बंदर बस स्टैंड पर नहीं आया है. दूर से ही बंदर इस लंगूर के पोस्टर को देखकर डर जाते हैं. इसके साथ ही लंगूर के पोस्टर लगाने से हमें और यात्रियों को बंदरों के आतंक से निजात मिली है.

इन जगहों पर बरकरार है आतंक

शहर में अभी बंदरों का आतंक कई जगह पर जारी है. जिला चिकित्सालय में बंदर अपना आतंक मचाते रहते हैं. इसके साथ ही सिविल लाइन के अंबेडकर पार्क में भी भारी संख्या में बंदर रहते हैं. कचहरी परिसर में भी लगातार बंदर अपना आतंक मचाते रहते हैं. जिसको देखते हुए लोग काफी सतर्कता बरतते हैं. बड़ी ही सावधानी पूर्वक अपना कार्य करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Monkeys problem, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 16:58 IST



Source link

You Missed

White House fires back at South Africa over G20 handover ceremony dispute
WorldnewsNov 23, 2025

व्हाइट हाउस ने जी20 हैंडओवर समारोह विवाद पर दक्षिण अफ्रीका के प्रति प्रतिक्रिया दी

जोहान्सबर्ग: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जोहान्सबर्ग में आयोजित G20 नेताओं के सम्मेलन में अपनी उपस्थिति से इनकार…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

जिलाधिकारी ने किया SIR अभियान का सघन निरीक्षण, समयबद्ध और निष्पक्ष पुनरीक्षण के दिए निर्देश।

उत्तर प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है. इसी क्रम में चंदौली जिले…

Scroll to Top