Uttar Pradesh

मुंह से दी सांस और बचाई नवजात की जान, आगरा की डॉक्‍टर का वीडियो फिर हुआ वायरल



हाइलाइट्सआगरा की डॉक्‍टर का वीडियो फिर हुआ वायरल सोशल मीडिया पर 10 लाख से अधिक बार देखा गयानवजात को मुंह से सांस देकर दे दिया था नया जीवन नई दिल्‍ली. आगरा (Agra) की एक डाक्‍टर का वीडियो एक बार फिर से वायरल (Viral Video) हो गया है. इसे 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में वे एक नवजात को मौत के शिकंजे से छुड़ाती नजर आई हैं. इंटरनेट और सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स उन्‍हें भगवान का रूप बताते हुए तारीफ कर रहे हैं. यह वीडियो इसी साल मार्च का है, लेकिन यह दूसरी बार वायरल हुआ है. इसमें दिखाई देने वाली डॉक्‍टर सुरेखा चौधरी हैं जिन्‍होंने ऑक्‍सीजन सपोर्ट से रिस्‍पॉन्‍स नहीं मिलने पर नवजात को अपने मुंह से सांस देकर बचा लिया था. एक बार फिर डॉ सुरेखा चौधरी सुर्खियों में हैं.
वायरल वीडियो में डॉ सुरेखा चौधरी ने करीब सात मिनट तक माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन देकर नवजात की जान बचाई थी. दरअसल यह घटना आगरा के सीएचसी में हुई थी. यहां एक बच्‍ची जन्‍म लेने के बाद न तो रोई थी और न ही उसके शरीर में कोई हलचल हो रही थी. नवजात को तुरंत आक्‍सीजन भी लगाया गया, लेकिन इससे भी उसके शरीर में हलचल नहीं हुई. इसके बाद डॉ सुरेखा चौधरी ने उसे मुंह से सांस देना शुरू किया और वे ऐसा करीब 7 मिनट तक करती रहीं. इसके बाद नवजात के शरीर में हरकत हुई और वह बच गई.

डॉक्टर सुलेखा चौधरी, पीडियाट्रीसियन, CHC, आगरा।

बच्ची का जन्म हुआ लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं थी।बच्ची को पहले ऑक्सिजन सपोर्ट दिया, लेकिन जब उससे भी लाभ नहीं हुआ तो लगभग 7 मिनट तक ‘माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन’ दिया, बच्ची में साँस आ गई।??❤️#Salute #Doctor #respect pic.twitter.com/1PQK8aiJXQ
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) September 21, 2022

पुलिस कर्मी के पोस्‍ट पर देश और दुनिया से मिली प्रतिक्रियाएं 
इस घटना के 26 सेकंड के वीडियो को सोशल मीडिया पर एक पुलिस कर्मी ने पोस्‍ट किया है. उसने अपनी पोस्‍ट में डॉक्‍टर के प्रयासों को सलाम करते हुए हैशटैग रिस्‍पेक्‍ट, डॉक्‍टर और सैल्‍यूट के साथ वीडियो को पोस्‍ट किया था. इस पोस्‍ट में उसने बताया है कि एक बच्‍ची का जन्‍म आगरा के सीएचसी अस्‍पताल में हुआ था और 7 मिनट तक कोशिशों के बाद डॉक्‍टर सुरेखा ने उसे बचाया. अब वीडियो देखने वाले डॉक्‍टर के प्रति अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं. हालांकि पुलिस कर्मी सचिन कौशिक को यह अंदाजा नहीं था कि उनकी पोस्ट वायरल हो जाएगी. उन्‍होंने अपनी अगली पोस्‍ट में करेक्‍शन करते हुए बताया कि डॉ का सही नाम सुरेखा है, जबकि पहली पोस्‍ट में उनका नाम सुलेखा हो गया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, Social media, Viral videoFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 05:30 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

व्यापार का विचार: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें यह अद्भुत व्यवसाय, रोजाना होगी भारी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को रोजगार देंगे

अवाम का सच, 16 सितंबर 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन व्यवसायिक विचार आज के समय में…

ED Summons Uthappa, Yuvraj, Sonu Sood in Betting Case
Top StoriesSep 16, 2025

प्रवर्तन निदेशालय ने बेटिंग मामले में उतप्पा को याद किया, युवराज, सोनू सूद को समन जारी किया

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा और युवराज सिंह, और अभिनेता सोनू सूद को…

Scroll to Top