गाजियाबाद में युवक ने मुंह में फोड़ा पटाखा, वीडियो वायरल हुआ
गाजियाबादः दीपावली के मौके पर सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो बहुत मजेदार भी हैं तो कई वीडियो हैरान कर देने वाले हैं. लोग अपने-अपने अकाउंट्स से दीपावली सेलिब्रेशन का वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं. कोई अपने घर पर लगे लाइट्स का वीडियो शेयर कर रहा है, तो कोई अपने घर की साज-सजावट, खाना-पीना और मिठाई को लेकर फोटो व वीडियो शेयर कर रहे हैं. लेकिन इस बीच एक खौफनाक वीडियो सामने आया, जिसे देखकर हर कोई हैरान है और सबके मन में यही सवाल है कि ऐसा भला कैसे कोई कर सकता है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस खतरनाक वीडियो में एक शख्स लाल शर्ट पहने हुए नजर आ रहा है, जो अपने मुंह में चटाई बम रखा हुआ है और फिर खुद उसे लाइटर से जलाता है. आग लगते ही पटाखे से चिंगारी निकलने लगती है. इसके बाद वह बिना डरे और खौफ खाए वह बांह फैलाए खड़ा रहता है. हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी और ना ही उस स्टंटबाज युवक को चोट लगी. लेकिन वीडियो काफी खतरनाक था. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली और स्टंट करने वाले युवक को जमकर लताड़.
इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है और लोगों के मन में यही सवाल है कि ऐसा भला कैसे कोई कर सकता है. यह वीडियो वायरल होते ही लोगों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली और स्टंट करने वाले युवक को जमकर लताड़. यह वीडियो देखकर हर कोई चिंतित है और लोगों को लगता है कि ऐसे स्टंट करने से किसी को चोट लग सकती है और यह खतरनाक भी हो सकता है.