Sports

मुंबई या पंजाब… सिक्का कर देगा जीत की भविष्यवाणी, जो जीता टॉस वही बनेगा ‘सिकंदर’!आंकड़े दे रहे गवाही| Hindi News



PBKS vs MI: आईपीएल 2025 का दूसरा फाइनलिस्ट कुछ ही घंटो में सामने आ जाएगा. क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें 1 जून को फाइनल की जंग लड़ने उतरेंगी. आधी हार-जीत का फैसला टॉस के समय ही हो जाएगा. यह हम नहीं बल्कि अहमदाबाद में हुए मुकाबलों के आंकड़े कह रहे हैं. दोनों टीमों के लिए टॉस काफी अहम साबित हो सकता है. जो भी टीम टॉस जीतेगी, उसकी जीत की भविष्यवाणी पहले ही मानी जा सकती है. 
टॉस में क्या है खास? 
पिछले कुछ मुकाबलों के आंकड़े उठाकर देखें तो अहमदाबाद में काफी हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं. पहली पारी में इस पिच का औसत स्कोर 221 का है. जो भी टीम टॉस जीतती है वह पिच के हिसाब से पहले बल्लेबाजी का फैसला करती है. 7 मुकाबलों में 6 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है. ऐसे में क्वालीफायर-2 में भी हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखा जा सकता है.
मुंबई लेगी पिछली हार का बदला
मुंबई की टीम पंजाब से पिछली हार का हिसाब करने के लिए बेताब होगी. पंजाब ने लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में मुंबई को मात देकर टॉप-2 की रेस से बाहर कर एलिमिनेटर में ढकेल दिया था. वहीं, पंजाब की टीम ने टॉप पर फिनिश किया और क्वालीफायर-1 में आरसीबी से हार गई थी. गुजरात से भी लीग स्टेज में मुंबई की टीम हारी और फिर एलिमिनेटर में बदला लेकर गिल एंड कंपनी को ट्रॉफी से दूर कर दिया. 
ये भी पढ़ें… GT vs MI: मुंबई के पक्ष में फैसला… साई सुदर्शन का चढ़ा पारा, सामने आया हैरतअंगेज रिएक्शन
कैसा है हेड-टू-हेड रिकॉर्ड?
पंजाब और मुंबई के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड देखें तो मुंबई का पलड़ा भारी नजर आता है. आईपीएल में अभी तक दोनों टीमों के बीच 32 बार टक्कर हुई है. जिसमें मुंबई ने 17 मुकाबले जीते हैं जबकि पंजाब ने 15 बार मुंबई को हराया है. इस सीजन पंजाब किंग्स श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अलग ही अंदाज में नजर आई. इस टीम ने बड़ी-बड़ी टीमों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. अय्यर की कप्तानी में पिछले साल केकेआर ने खिताबी जीत दर्ज की थी. ऐसे में एक बार फिर सभी की नजरें अय्यर के दूसरे खिताब पर होंगी.



Source link

You Missed

Scroll to Top