Uttar Pradesh

मुंबई से आया पति, आते ही पत्नी के साथ किया घिनौना काम, देखते रहे गांव वाले, वायरल हो रहा वीडियो

प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ में पंचायत के फरमान पर पति ने अपने पत्नी को पेड़ से बांध कर, पहले उसके मुंह पर कालिख पोती उसके बाद बाल काटते हुए चप्पल की माला पहनाई. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. वहीं महिला के साथ भरी सभा में यह सब चलता रहा, वहीं ग्रामीण पूरी तरह से तमाशबीन बने रहे. यह मामला हथिगवां थाना के कुढ़ा इब्राहिमपुर गांव का है, जहां पंचायत की तालिबानी सजा का मामला सामने आया है. महिला के साथ हुए अन्याय का लाइव वीडियो देख आप का भी रूह कांप उठेगी.

बता दें, पंचायत के फरमान पर पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने पत्नी के मुंह में कालिख पोत दी. हद तो तब हुई जब पत्नी को पेड़ से बांधकर उसके बाल तक काट दिए. जब इतने से भी मन ना भरा, तो क्रूर दबंगो ने चप्पल की माला भी भरी सभा में पहनाई. पंचायत के इस फरमान से गांव में तनाव फैल गया. पति का आरोप है कि पत्नी के गांव के युवक लवकुश से अवैध संबंध होने पर उसको तालिबानी सजा दी गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति हरिलाल समेत 15 व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

हरिद्वार में कांवड़िया बन घूम रहा था शख्स, पुलिस ने पकड़ा, तो बोला- ’70 लाख रुपये…’

सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय रॉय गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मामले की जांच करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया. गांव में तनाव देखते हुए पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है. दरअसल, हथिगवां थाना के रहने वाली महिला गांव के ही एक युवक से प्रेम करती थी. युवक का नाम लवकुश है. विवाहिता महिला के तीन बच्चे भी है, उसका बड़ा बेटा 12 साल का है. महिला का पति हरिलाल मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है. वहीं पति को शक हुआ कि उसकी पत्नी का गांव के ही लड़के के साथ अवैध संबंध है.

ऑडी कार में जा रहे थे प्रेमानंद महाराज, तभी सामने से आ गई एक गाड़ी… फिर जो हुआ, नहीं होगा आंखों को भरोसा

बताया जाता है पति मुंबई से जब लौटकर आया, तो आज महिला और उसके प्रेमी को बात करते हुए पति ने पकड़ लिया. जिसके बाद प्रधान और ग्रामीणों के नेतृत्व में पंचायत हुई. पंचायत में प्रेमी जोड़ों को तालिबानी सजा सुना दी गई. लेकिन पंचायत के चंगुल से छूट कर प्रेमी थाने पहुंच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति समेत 15 व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

महिला का मुंह काला कर काटे उसके बालपुलिस के पहुंचने से पहले ही महिला का मुंह काला करते हुए उसके बाल काट दिए गए थे. पुलिस ने पति, जेठ, प्रधान समेत 22 व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. वहीं कुंडा सीओ अजीत ने बताया की महिला के मुंह पर कालिख और उसके बाल काटे गए है. पंचायत के दौरान ही घटना हुई है. पति समेत 15 व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Tags: Pratapgarh news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 21:19 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top