RCB vs PBKS Final: आईपीएल के इतिहास में एक से बढ़कर एक गजब संयोग देखने को मिल रहे हैं. एक ऐसा संयोग जो मुंबई इंडियंस की क्वालीफायर-2 में हार पर सटीक साबित हुआ. अब उसी पैटर्न को देखें तो पंजाब किंग्स पर तलवार लटक चुकी है. इस पैटर्न के हिसाब से आरसीबी आईपीएल 2025 की चैंपियन बनती दिख रही है. हालांकि, पंजाब इस सीजन आंकड़ों के विपरीत साबित हुई. ऐसे में ये चक्रव्यूह भी तोड़ना श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम के लिए कोई बड़ी बात नहीं होगी.
मुंबई की हार की ऐसे हुई भविष्यवाणी
आईपीएल के इतिहास को पलटकर देखें तो मुंबई की हार की भविष्यवाणी पहले ही हो चुकी थी. मुंबई के लिए एलिमिनेटर की जीत ‘अशुभ’ साबित हुई. 18 साल में ऐसा एक ही बार हुआ है जब एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम ने खिताबी जीत दर्ज की है. हैदराबाद ये कारनामा करने वाली इकलौती टीम है. साल 2016 में हैदराबाद ने एलिमिनेटर, फिर क्वालीफायर-2 और फिर फाइनल मुकाबला भी जीता था. इस पैटर्न के हिसाब से मुंबई की हार तय नजर आ रही थी, भले वह क्वालीफायर-2 में हो या फिर फाइनल में.
अब पंजाब पर लटकी तलवार
अब इसी पैटर्न के हिसाब से समझें कि क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीमों ने कितनी बार खिताबी जीत दर्ज की है, तो पंजाब किंग्स पर भी तलवार लटकी नजर आती है. आईपीएल के इतिहास में सिर्फ 2 ही टीमें ऐसी हुई हैं जिन्होंने क्वालीफायर-2 जीतने के बाद खिताब अपने नाम किया है. हैदराबाद के बारे में हम आपको ऊपर बता चुके हैं जबकि दूसरी टीम मुंबई इंडियंस की है. मुंबई ने ये कारनामा दो बार किया है. मुंबई ने साल 2013 में क्वालीफायर-2 में राजस्थान को मात दी थी और फिर फाइनल मुकाबले में सीएसके को हराकर खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें… RCB vs PBKS Final: 3 फाइनल… 10 प्लेऑफ, विराट को खिताब का तोहफा देगा ये कप्तान, कहा- हम तैयार हैं…
2017 में भी मुंबई ने दोहराया इतिहास
साल 2017 में भी मुंबई ने वही इतिहास दोहराया और क्वालीफायर-2 में केकेआर को हराया. इसके बाद फाइनल में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के खिलाफ फाइनल में खिताबी जीत दर्ज की. पिछले 17 साल में महज 3 बार क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीमों ने खिताब अपने नाम किया है. वहीं, 14 बार क्वालीफायर-2 में जीतने वाली टीमें फाइनल में फ्लॉप साबित हुई हैं. अब देखना दिलचस्प होगा पंजाब किंग्स खिताबी जीत दर्ज करने में कामयाब होती है या नहीं.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

