Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी की चैंपियन मुंबई के लिए फाइनल का काम आसान हो चुका है. मुंबई का मुकाबला हरियाणा के खिलाफ शनिवार से शुरू होगा. क्वार्टरफाइनल मैच में बीसीसीआई ने हरियाणा के लिए बड़ा चैलेंज सामने रख दिया है. हरियाणा को इस मैच में घरेलू परिस्थियों का कोई फायदा नहीं मिलेगा. पहले यह मैच हरियाणा के लाहली में खेला जाना था लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे स्थानांतरित करके ईडन गार्डंस को इसकी मेजबानी सौंप दी थी.
BCCI ने नहीं बताई वजह
बीसीसीआई ने मेजबानी बदलने का कोई कारण नहीं साफ किया है. हरियाणा को इस तरह से इस मैच में घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का मौका नहीं मिलेगा. वहीं, मुंबई अपने पेशेवर दृष्टिकोण के कारण किसी भी तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में माहिर है. ये टीम रणजी ट्रॉफी में 42 बार चैंपियन रह चुकी है. हरियाणा को फाइनल का रास्ता साफ करने के लिए स्थान बदलने के बारे में सोचने के बजाय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा.
सूर्या-दुबे की वापसी
मुंबई की टीम की ताकत टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ियों के जुड़ने से दूनी हो चुकी है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे टीम में शामिल हो चुके हैं. मुंबई को और अधिक मजबूती मिली है। यही नहीं मुंबई की टीम मेघालय को पारी और 456 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची है.
ये भी पढ़ें.. IND vs ENG 2nd ODI: दूसरे वनडे से पहले रोहित का बढ़ा सिरदर्द, प्लेइंग-XI के लिए उलझी गुत्थी, यशस्वी होंगे आउट?
तमिलनाडु और विदर्भ में होगी टक्कर
दूसरी तरफ तमिलनाडु और विदर्भ के बीच क्वार्टरफाइनल में टक्कर देखने को मिलेगी. यह नागपुर में खेला जाएग, विदर्भ छह मैच में जीत और 40 अंक लेकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है और वह घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगा. तमिलनाडु ग्रुप डी में सात मैचों में तीन जीत और तीन ड्रॉ के साथ तालिका में शीर्ष पर रहा. दूसरी ओर, विदर्भ ग्रुप बी में शीर्ष पर रहा. जहां तक विदर्भ की बल्लेबाजी का सवाल है तो सभी की निगाहें करुण नायर पर टिकी रहेंगी जिन्होंने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है.
Putin uses identical offices to hide real location, investigation finds
NEWYou can now listen to Fox News articles! Vladimir Putin is running Russia in hiding. A new investigation…

