Uttar Pradesh

मुंबई का हैकर, AMU Ex स्टूडेंट ने गैंग के साथ बनाया था प्लान, UP कोऑपरेटिव बैंक 146 करोड़ ठगी मामले में 3 अरेस्ट



लखनऊ. यूपी कोऑपरेटिव बैंक मुख्यालय का सर्वर हैक कर 146 करोड़ रुपये हड़पने की कोशिश के मामले में एसटीएफ में 3 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अरमाना ,वकार और वहीदुर रहमान एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही नेपाल फरार हो गए थे. कुछ वक्त पहले ही तीनों बदमाश वापस भारत लौटे थे. एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि बैंक से उड़ाई गई रकम ट्रांसफर करने के लिए जिन खातों का इस्तेमाल किया गया था, उन अकाउंट का इंतजाम अरमाना ने किया था. एक बड़ा बैंक खाता गंगासागर सिंह का था. इस गंगासागर सिंह को अरमाना ने ही वारदात के मास्टरमाइंड से मिलवाया था.

आरोपी अरमाना अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट कर चुकी है. वह मन नाम के एक एनजीओ से भी जुड़ी हुई थी. साइबर फ्रॉड के कुछ गिरोह से भी उसकी करीबी की बात भी अब सामने आई है. तो वहीं वाहिद और वाहिद उर रहमान प्रॉपर्टी डीलिंग के धंधे से जुड़े हुए हैं.

5 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तारएसटीएफ ने पिछले साल ही इस वारदात के दो मास्टरमाइंड समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. बता दें कि अक्टूबर 2022 में यूपी कोऑपरेटिव बैंक के 7 खातों से 8 बार में 146 करोड़ रुपये एक निजी बैंक के कई खातों में ट्रांसफर किए गए थे. इसमें सहायक कैशियर विकास पांडे और मैनेजर मेवालाल की आईडी का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि समय रहते ही यह रकम फ्रीज कर दी गई थी. लिहाजा रकम बैंक के खातों से नहीं निकल पाई थी. अभी भी इस पूरे मामले में 4 आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में एसटीएफ जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, जूनियर के बाल काटने का आरोप, 13 स्टूडेंट सस्पेंड, लगा 25 हजार का जुर्माना

आरोपियों ने पिछले साल एक करोड़ रुपये खर्च कर तीन हैकरों की मदद से बैंक से 7 खातों के जरिए पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश की थी. हालांकि समय रहते रकम को फ्रीज कर दिया गया था, जिससे पैसे ठगों के अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो पाए थे. एसटीएफ इस मामले में पूर्व प्रबंधक सहित 5 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
.Tags: Bank fraud, Cyber Fraud, Lucknow news, Up crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 13:30 IST



Source link

You Missed

India to host 60th DGP-IGP conference in Raipur with focus on eliminating naxal threat
Top StoriesNov 9, 2025

भारत रायपुर में 60वें डीजीपी आइजीपी सम्मेलन का आयोजन करेगा, जिसका मुख्य ध्यान नक्सल खतरे को समाप्त करने पर होगा

लेफ्ट-विंग एक्सट्रीमिज्म (एलडब्ल्यूई) की पूर्ण निष्कासन को पूरा करना एक राष्ट्रीय प्राथमिकता है, जिसे गृह मंत्रालय ने 31…

Two Christians denied burial ground in their native village in Chhattisgarh
Top StoriesNov 9, 2025

चत्तीसगढ़ में अपने मूल गाँव में दो ईसाई लोगों को अंतिम संस्कार के लिए जमीन देने से इनकार किया गया

अवाम का सच की रिपोर्ट: छत्तीसगढ़ में ईसाई परिवारों को अपने गांव में अंतिम संस्कार करने की अनुमति…

Scroll to Top