Who is Dewald Brevis: IPL 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. IPL 2024 का ओपनिंग मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस IPL 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को करेगी. मुंबई इंडियंस की टीम इस IPL सीजन में अपना पहला ही मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी.
मुंबई इंडियंस की टीम में मौजूद विध्वंसक बल्लेबाजमुंबई इंडियंस की टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसके सामने दुनियाभर के गेंदबाज खौफ खाते हैं. मुंबई इंडियंस की टीम इस खिलाड़ी के दम पर IPL 2024 का खिताब भी जीत सकती है. अगर ये खिलाड़ी चल गया तो मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीतना कोई मुश्किल काम नहीं होगा. दरअसल, मुंबई इंडियंस की टीम में साउथ अफ्रीका के खूंखार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस शामिल हैं.
35 गेंदों में शतक जड़ चुके हैं डेवाल्ड ब्रेविस
डेवाल्ड ब्रेविस दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं, जो क्रीज पर कदम रखते ही तबाही मचाना शुरू कर देते हैं. साल 2022 में खेले गए CSA टी-20 चैलेंज में डेवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 35 बॉल में शतक ठोक दिया था. डेवाल्ड ब्रेविस ने 57 गेंदों में 162 रनों की पारी खेलकर हर किसी को हैरान कर दिया था. 20 साल की उम्र में ही साउथ अफ्रीका का ये युवा बल्लेबाज ऐसी बैटिंग करता है जिससे विरोधी गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं.
डेवाल्ड ब्रेविस का दूसरा नाम बेबी एबी
डेवाल्ड ब्रेविस का टी20 क्रिकेट में बहुत शानदार रिकॉर्ड है. ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो डेवाल्ड ब्रेविस ने 59 मैचों में 1303 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 क्रिकेट में डेवाल्ड ब्रेविस की बेस्ट व्यक्तिगत पारी 162 रन है, जो ये बताता है कि ये बल्लेबाज कितना खतरनाक है. साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को बेबी एबी डिविलियर्स के नाम से भी जाना जाता है. डेवाल्ड ब्रेविस ने आईपीएल में कदम रखने से पहले करीब 2 साल तक एबी डिविलियर्स के अंडर कई नेट सेशन किए थे. बेबी एबी डेवाल्ड ब्रेविस रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को अपना आइडल मानते हैं. डेवाल्ड ब्रेविस साल 2022 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं.

राहुल के मतदान चोरी के आरोप आधारहीन, गलत: चुनाव आयोग
नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने गुरुवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के एक और ‘वोटर…