Sports

मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने मचाया तहलका, 10 गेंद पर ही कूट डाले 52 रन, लगाए 6 छक्के| Hindi News



मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए IPL में खेलने वाले एक बल्लेबाज ने तहलका मचा दिया है. दरअसल, इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज ने 10 गेंद पर ही 52 रन कूट डाले. इसे इस तरह समझा जा सकता है कि ये 52 रन सिर्फ चौके और छक्कों से बने हैं.
मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने मचाया तहलका
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए IPL में जलवा दिखा चुके सिंगापुर के क्रिकेटर टिम डेविड (Tim David) ने इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट (Vitality Blast 2022) टूर्नामेंट में लंकाशायर की ओर से खेलते हुए यॉर्कशायर के खिलाफ एक मैच में 32 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली. 
10 गेंद पर ही कूट डाले 52 रन
सिंगापुर के क्रिकेटर टिम डेविड (Tim David) ने इस दौरान यॉर्कशायर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 4 चौके और 6 छक्के लगाए. यानी 10 गेंद पर ही टिम डेविड (Tim David) ने 52 रन सिर्फ चौके और छक्कों से बटोरे हैं. टिम डेविड (Tim David) की ऐसी बल्लेबाजी देख हर कोई उनका फैन हो गया. 
Is Tim David the best T20 batter in the world? #Blast22 #RosesT20 pic.twitter.com/QsHgiUGZAj
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 8, 2022
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लंकाशायर की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में यॉर्कशायर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन ही बना पाई और 4 रन से ये मैच हार गई. टिम डेविड को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.




Source link

You Missed

Aligarh news, hindi news, up news, local news, अलीगढ़ समाचार,हिंदी समाचार,यूपी समाचार,लोकल समाचार.
Uttar PradeshNov 14, 2025

घी, दूध और प्यार…सर्दियों की शान है अलीगढ़ की रबड़ी जो जीत ले दिल, हर बाइट में मिलेगा स्वाद, एक बार जरूर करें ट्राई

Last Updated:November 14, 2025, 20:31 ISTAligarh famous Rabri: अलीगढ़ के जमालपुर में स्थित जगदीश स्वीट्स अपनी पारंपरिक रबड़ी…

Scroll to Top