बागपत. मुंबई पुलिस ने बागपत के बड़ौत में दबिश देकर एक सर्राफ व्यपारी को गिरफ्तार किया है. मुंबई टीम को गाइड कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2019 में मुंबई में करोड़ों रुपए के हीरों की चोरी हुई थी, जिसमें जांच के दौरान हीरों के बड़ौत में बेचने की बात सामने आई. उसी आरोपी को लेकर आज पुलिस बडौत पहुंची जहां दबिश देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस व्यपारी को गिरफ्तार कर मुंबई लेकर रवाना हो गई है. जहां व्यपारी से गहन पूछताछ की जाएगी और उसके बाद करोड़ों रुपए की हीरे चोरी मामले से पर्दा उठेगा.
दरअसल, यह मामला ढाई करोड़ रुपये कीमत के हीरों से जुड़ा है. यह चोरी 2019 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुई बताई गई है. चोरी के इन हीरों की खपत और कहीं नहीं बल्कि जनपद बागपत के बड़ौत में हुई. मुंबई पुलिस इस मामले का खुलासा करने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए तार जोड़ते हुए बड़ौत आ पहुंची. पिछले 20 दिनों से मुंबई पुलिस बड़ौत में डेरा जमाए हुई थी.
पुलिस की कार्रवाई से सर्राफा में हड़कंपशनिवार को जाकर मुम्बई पुलिस ने एक सर्राफा व्यापारी को धर दबोच लिया. मुंबई पुलिस की इस रेड से पूरे जनपद के सर्राफ़ाओं में हड़कम्प मच गया. मुंबई पुलिस अपने साथ बिहार के एक अन्य आरोपी सर्राफा व्यापारी रविन्द्र को भी साथ लिए हुए थी. मुंबई के असिस्टेंट कमिश्नर रूपमते के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी इस मिशन में शामिल थे.
बड़ौत के तीन सर्राफा व्यापारी पूरे प्रकरण में शामिलबड़ौत के तीन सर्राफा व्यापारी इस पूरे प्रकरण में शामिल बताए गए हैं. बड़ौत से एक आरोपी संजय जैन उर्फ टाटली को हिरासत में लिया गया है. जबकि दो अन्य सर्राफा व्यापारी फरार बताए गए हैं. मुंबई पुलिस की इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप दिखा है. पुलिस इस मामले को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Baghpat news, Mumbai police, UP newsFIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 00:05 IST
Source link
Yogi’s ‘do namune’ jibe backfires as Akhilesh calls remark a BJP self-goal
He went on to add, “I think the same thing is happening with your ‘Babua’. He will also…

