Sports

Mumbai Indians will Target these 3 Bowlers in IPL 2022 Mega Auction Trent Boult Pat Cummins Yuzvendra Chahal| IPL 2022 Mega Auction: Mumbai Indians इन 3 गेंदबाजों को करेगी टारगेट, कोहली के खास खिलाड़ी पर भी नजर?



नई दिल्ली: नए साल आते ही आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) की सरगर्मियां बढ़ने लगीं. हर पुरानी फ्रेंचाइजियों ने पिछले साल ही अपने-अपने रिटेंड खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी थी. अब सभी टीम के मालिकों का अगला टारगेट नीलामी प्रक्रिया होगी.
ये 4 प्लेयर्स मुंबई में हुए रिटेन
जहां तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बात है. इस टीम ने आईपीएल 2022 के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को अपनी टीम में रिटेन किया है.  

इन 3 बॉलर्स को टारगेट करेगी मुंबई
आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में 12 और 13 फरवरी को होगा. आज हम उन 3 संभावित गेंदबाजों की बात करेंगे जिन्हें 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) जरूर टारगेट करेगी.
यह भी पढ़ें- टीम मैनेजमेंट इस साल ढूंढ लेगी अजिंक्य रहाणे का रिप्लेसमेंट, ये 2 बल्लेबाज हैं तगड़े दावेदार

1. ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) मुंबई इंडियंस टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं, उन्हें इस साल रिटेन नहीं किया गया, लेकिन फ्रेंचाइजी उन्हें दोबारा खरीदने की पुरजोर कोशिश करेगी क्योंकि ये टीम अपने पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा करने के लिए जानी जाकी है. बोल्ट ने साल 2020 के सीजन में 25 विकेट लेकर मुंबई को 5वीं बार खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया था. वानखेड़े स्टेडियम का कंडीशन उनकी बॉलिंग के लिए मदगगार है जिससे टीम को फायदा पहुंचा सकता है. 
 
2. पैट कमिंस
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) कम से कम 2 स्टार विदेशी तेज गेंदबाज को अपने खेमें में रखना चाहेगी, इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (Pat Cummins) का चांस बनता दिख रहा है. इनके लिए ये फ्रेंचाइजी पानी की तरह पैसा बहा सती है. कमिंस पिछले साल तक कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा थे जिन्हें 15.5 करोड़ की ऊंची कीमत चुकाकर खरीदा गया था. 

3. युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अब तक आरसीबी (RCB) में थे, उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) का पसंदीदा खिलाड़ी माना जाता है. चहल ने अब आईपीएल में 139 विकेट हासिल किए हैं. साल 2011 से लेकर 2013 के बीच चहल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा थे. अब रोहित शर्मा की टीम उनकी घर वापसी कराने को बेकरार है. लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में इस स्पिनर का रिकॉर्ड बेहतरीन है और वो अहम मौके पर चमत्कार करने की काबिलियत रखते हैं. अब देखना होगा कि मुंबई को नीलामी के दौरान चहल को खरीदने के लिए कितनी जद्दोजहद करनी होगी. 

मुंबई के पर्स में कितने पैसे बचे?
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए इन 3 खिलाड़ियों को खरीदना आसाना नहीं होगा. 4 टॉप प्लेयर्स को रिटेन करने के बाद इनके पर्स में 48 करोड़ रुपये ही बचे हैं, जिसे उन्हें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के दौरान सोच समझकर खर्च करना होगा. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

गाजियाबाद समाचार: दो चाटें क्या मार दिए… मैं काफिरों से डरने वाली नहीं हूं… गाय काटकर खाने की बात कहने वाली युवती का एक और भड़काऊ वीडियो

गाजियाबाद की युवती फरजाना का एक और भड़काऊ वीडियो वायरल हुआ है. उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते…

UP CM Bans Deployment Of Police Personnel Making Social Media 'Reels' At Sensitive Sites
Top StoriesNov 4, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संवेदनशील स्थलों पर पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया ‘रील्स’ बनाने से प्रतिबंधित कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को संवेदनशील स्थानों पर पुलिसकर्मियों द्वारा बनाए जाने वाले सोशल…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का वृषभ राशिफल : हनुमान चालीसा का आज इतनी बार करें पाठ, वृषभ राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल: 4 नवंबर 2025 आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और मंगलवार…

Scroll to Top