Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Highlights: रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-2023 के मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद मुंबई इंडियंस टीम ने 3 गेंद बाकी रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टिम डेविड ने अंतिम ओवर में लगातार 3 छक्के लगाते हुए मुंबई को जीत दिलाई. वह 14 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 45 रन बनाकर नाबाद लौटे. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मुंबई की चौथी जीत
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस ने सीजन में 8 मैचों में चौथी जीत दर्ज की. टीम अब 8 अंकों के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, राजस्थान को 9 मैचों में चौथी हार झेलनी पड़ी और संजू सैमसन की टीम 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.
सूर्यकुमार और डेविड ने दिखाया दम
213 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम को शुरुआती झटका कप्तान रोहित (3) के रूप में पारी के दूसरे ही ओवर में लगा. उन्हें संदीप शर्मा ने बोल्ड किया. इसके बाद ईशान किशन (28) और कैमरन ग्रीन (44) ने दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. इस साझेदारी को अश्विन ने तोड़ा. उन्होंने ईशान को पारी के 9वें और ग्रीन को 11वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने रॉयल्स के गेंदबाजों की क्लास लगाई. उन्होंने अर्धशतक जड़ा और 29 गेंदों पर 8 चौके, 2 छक्के लगाते हुए 55 रन बनाए. बाद में तिलक वर्मा और टिम डेविड ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 62 रनों की अविजित साझेदारी की. डेविड ने जेसन होल्डर के पारी के अंतिम ओवर की शुरुआती 3 गेंदों पर लगातार छक्के लगाते हुए मुंबई को जीत दिला दी.
यशस्वी के दम पर रॉयल्स का विशाल स्कोर
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया. युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंदों पर 124 रनों की बेशकीमती पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 8 छक्के जड़े. यशस्वी ने 53 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने जोस बटलर (18) के साथ 72 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की. उनके अलावा संजू सैमसन (14) और जेसन होल्डर (11) ही दहाई के आंकड़े को छू सके.
अरशद ने लिए 3 विकेट, लेकिन महंगे रहे
मुंबई के लिए पेसर अरशद खान ने 3 विकेट लिए लेकिन उन्होंने 3 ओवर में 39 रन लुटा दिए. अरशद ने 4 वाइड गेंद भी फेंकी. वह युवा गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर की जगह टीम में शामिल किए गए थे. उनके अलावा पीयूष चावला ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट झटके. पेसर जोफ्रा आर्चर और रिली मेरेडिथ ने 1-1 विकेट लिया. मेरेडिथ ने 4 ओवर में 51 रन दे दिए.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

