Mumbai Indians vs Gujarat Titans Head to Head: आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच मंगलवार (6 मई) खेला जाएगा. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी. पिछले साल से दोनों के बीच को लेकर रोमांच बढ़ गया है. 2022 में गुजरात की टीम बनी तो हार्दिक पांड्या कप्तान बने और उन्होंने उसे चैंपियन बना दिया. अगले साल वह टीम को फाइनल तक लेकर गए, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हार्दिक ने इसके बाद टीम को छोड़ दिया और फिर से मुंबई में आ गए. वहां उन्हें कप्तानी मिल गई.
पहले स्थान पर पहुंचने का टारगेट
हार्दिक के गुजरात से निकलने के बाद वहां के फैंस काफी निराश हो गए. इसके बाद गुजरात-मुंबई के मैच का रोमांच बढ़ गया. इस सीजन में दोनों ही प्लेऑफ की दौड़ में अच्छी स्थिति में हैं और इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगी. मुंबई में होने वाले मैच को जीतने वाली टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी और प्लेऑफ में उसका स्थान लगभग पक्का हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: प्लेऑफ का रोमांच, 4 जगह के लिए रेस में बची 7 टीमें…सनराइजर्स OUT, करो या मरो के फेर में फंसी दिल्ली
अंक तालिका में दोनों की स्थिति
मुंबई इंडियंस वर्तमान में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है. 11 मैच खेलने के बाद पांच बार की चैंपियन टीम ने सात मैच जीते हैं और चार मैच हारे हैं. 14 अंकों के साथ मुंबई अपनी जीत की लय को जारी रखने के लिए उतरेगी. दूसरी ओर, गुजरात आईपीएल 2025 की अंक तालिका में मुंबई इंडियंस से ठीक पीछे है. एमआई के विपरीत गुजरात ने अब तक केवल 10 मैच खेले हैं. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रही है और सात मैच जीत लिए हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आईपीएल में 5 बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं. मुंबई ने 2 बार मुकाबला जीता है, जबकि गुजरात ने 3 बार जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें: आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा बार किसने बनाई जगह? RCB ने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, डराने वाले हैं मुंबई के आंकड़े
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, सत्यनारायण पेनमेट्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब-उर-रहमान, जसप्रीत बुमराह.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अर्शद खान, साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मानव सुथार, गेराल्ड कोएत्जी, गुरनूर सिंह बराड़, इशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया, राशिद खान.