MI vs GT, Qualifier 2: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मैच बेहद ही रोमांचक रहा. इस मैच में गुजरात ने अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए 62 रनों से जीत दर्ज कर ली. गुजरात टाइटंस अब आईपीएल 2023 के खिताबी मैच में 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. मुंबई इंडिंयस के एक खिलाड़ी ने इस मैच में बड़ी गलती कर दी. यह गलती ना होती तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये गलती पड़ी टीम पर भारीमुंबई इंडियंस के लिए मौजूदा सीजन में खेल रहे टिम डेविड से एक बड़ी गलती हो गई, जिसका खामियाजा पूरी टीम को उठाना पड़ा. दरअसल, मुंबई इंडियंस टीम की गेंदबाजी के दौरान डेविड ने एक कैच छोड़ दिया. पारी का छठवां ओवर डाल रहे क्रिस जॉर्डन की गेंद पर टीम डेविड ने शुभमन गिल का कैच छोड़ दिया. उस समय गिल महज 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस मौके को गिल ने भी जमकर भुनाया. उन्होंने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जड़ दिया.
गिल ने मौके का उठाया जमकर फायदा
टीम डेविड के कैच छोड़ने के बाद शुभमन गिल ने मिले इस जीवनदान को जमकर भुनाया. उन्होंने 30 रन से आगे बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक ठोक डाला. उनका मौजूदा सीजन में यह लगातार तीसरा शतक है. उन्होंने मात्र 60 गेंदों में 129 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 10 बड़े-बड़े छक्के भी निकले. इस बेहतरीन पारी के दम पर गुजरात ने मुंबई को हराकर फाइनल में जगह बना ली.
ऐसा रहा मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल की ताबड़तोड़ 129 रनों की पारी की बदौलत मुंबई को जीत के लिए 234 रनों का लक्ष्य दिया गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 43 रन बनाए जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 28 रनों की पारी खेली इसके जवाब में मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर ऑल आउट हो गई. मुंबई इंडियंस की तरफ से केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचे. इनमें सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों पर 61 रन और तिलक वर्मा ने 14 गेंदों पर 43 रन बनाए. शुभमन गिल की विस्फोटक पारी के बाद तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने भी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस मुकाबले में सिर्फ 2.2 ओवर में ही 10 रन देकर 5 विकेट झटक लिए.
NIA arrests Kashmir resident in Red Fort blast case; ninth arrest so far
The National Investigation Agency (NIA) on Thursday arrested a Jammu and Kashmir resident, who the investigators said was…

