Nita Ambani Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री कर ली है. दिल्ली कैपिटल्स को 21 मई को 59 रन से शिकस्त देकर हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने टॉप-4 में जगह पक्की की. इसके साथ ही टीम एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी जीतने की दावेदार बन गई है. 5 बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस की नजरें अब छठे खिताब को जीतने पर हैं. दिल्ली पर जीत के बाद मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी का एक इशारा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को गदगद कर दिया है.
प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीजन के 63वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 59 रनों से करारी शिकस्त दी और इसी जीत के साथ प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लिया. इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई. इससे पहले गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. 5 बार की चैंपियन टीम की नजरें अपने छठे आईपीएल खिताब पर टिकी हुई हैं. टीम की मालकिन नीता अंबानी ने भी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद ‘छठी ट्रॉफी लोडिंग…’ का इशारा करके फैंस का उत्साह बढ़ाया है.
नीता अंबानी के इस इशारे से गदगद फैंस
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने जैसे ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की. इस जीत के बाद जब कैमरा नीता अंबानी की ओर गया, तो उन्होंने खुशी से अपने हाथ की छह उंगलियां दिखाईं. यह इशारा साफ तौर पर मुंबई इंडियंस के छठे आईपीएल खिताब जीतने के लक्ष्य की ओर संकेत कर रहा था. नीता अंबानी का यह जेस्चर टीम और फैंस दोनों के लिए एक बड़ा मोटिवेशन है. यह दिखाता है कि टीम का लक्ष्य सिर्फ प्लेऑफ तक पहुंचना नहीं, बल्कि ट्रॉफी जीतना है. फैंस भी इस इशारे को देखकर बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर ‘छठी ट्रॉफी लोडिंग…’ जैसे कैप्शन के साथ इसे खूब शेयर कर रहे हैं.
— Dinda Academy (@academy_dinda) May 21, 2025
इतिहास रचने पर मुंबई की नजर
वर्तमान में, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दोनों के पास पांच-पांच आईपीएल खिताब हैं. यदि मुंबई इंडियंस इस सीजन में ट्रॉफी जीत जाती है, तो वे आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम बनकर इतिहास रच देगी. बताते चलें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की खराब शुरुआत की, लेकिन इसके बाद शानदार वापसी करते हुए उसने लगातार 6 मैच जीत लिए और टूर्नामेंट में धमाकेदार वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई.
Holocaust survivor, 10-year-old girl among Bondi Beach attack victims
NEWYou can now listen to Fox News articles! The deadly terror attack at a Hanukkah celebration at Bondi…

