Sports

Mumbai Indians Jasprit Bumrah yorker ball Against Jos Buttler IPL 2022 | VIDEO: बुमराह ने फेंकी IPL 2022 की सबसे घातक यॉर्कर, बटलर को किया चारों खाने चित



नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 9वां मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. एमआई के लिए एक बॉलर को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने 8 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन खर्च किए, गेंदबाजों के इस हाल के पीछे की वजह रही जोस बटलर की पारी, लेकिन बटलर के पास भी इस मैच में एक घातक गेंद का जवाब नहीं था. ये गेंद बटलर के लिए उनकी पारी की आखिरी गेंद भी बनी. 
बुमराह के सामने बेबस दिखे बटलर
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस मैच में रुकने का नाम नहीं ले रहे थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने बटलर को चारों खाने चित करते हुए आउट किया. बुमराह के 19वें ओवर की पहली गेंद पर बटलर ने अपना शतक पूरा किया. इसके बाद बुमराह ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर एक तेज गति की यॉर्कर से बटलर की गिल्लियां बिखेर दी. जोस बटलर ने विकेट से हटकर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बुमराह की यॉर्कर का उनके पास कोई जवाब नहीं था. बटलर ने जसप्रीत बुमराह को छोड़कर मुंबई इडियंस के लगभग हर एक गेंदबाज की जमकर पिटाई की. सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह के इस विकेट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
यहां देखें बुमराह की ये बॉल
Jasprit Bumrah Send Off to Joss Buttlerhttps://t.co/8diQZeQtht
— MohiCric (@MohitKu38157375) April 2, 2022
घातक साबित हुए बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. बुमराह ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके. बुमराह का पहला शिकार यशस्वी जायसवाल बने और राजस्थान की पारी के 19वें ओवर में बुमराह ने 2 विकेट चटकाए. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर हेटमायर (35) को आउट किया, इसके बाद 5वीं गेंद पर बटलर (100) को बोल्ड किया. इस ओवर की आखिरी गेंद पर आर अश्विन रन आउट भी हुए.
बटलर का दूसरा IPL शतक
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी के हीरो सलामी बल्लेबाज जोस बटलर रहे. बटलर ने 68 गेंदों पर ताबड़तोड़ 100 रन की पारी खेली. ये बटलर का आईपीएल करियर में दूसरा शतक था. उन्होंने 68 गेंदों पर 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली. बटलर के अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 21 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली और शिमरन हेटमायर के 14 गेंदों पर 35 रन बनाकर टीम के स्कोर को 193 रन पहुंचाया.



Source link

You Missed

In first public address after resignation, Dhankhar praises RSS with a cryptic reference to his past
Madhya Pradesh HC orders temporary stay on demolition of Al-Falah University founder's ancestral home
Top StoriesNov 22, 2025

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने अल-फलाह विश्वविद्यालय के संस्थापक के पैतृक घर के विध्वंस के अस्थायी निराश्रिती पर आदेश दिया

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। उच्च न्यायालय ने कहा है कि याचिकाकर्ता…

Scroll to Top