Sports

mumbai indians fans angry on hardik pandya captaincy demands to exit from leading the team ipl 2024 | Mumbai Indians: ‘हार्दिक को हटाओ.. अभी बच्चा है…’, सोशल मीडिया पर जमकर फूट रहा फैंस का गुस्सा



Hardik Pandya: मुंबई इंडियन के लिए आईपीएल 2024 किसी भी तरह से सही नहीं रहा है. मैनेजमेंट ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया. फैंस इसको लेकर ही खुश नहीं थे कि टीम टूर्नामेंट की शुरुआत के लगातार तीन मैच हार गई. अब फैंस के निशाने पर हार्दिक पांड्या है. सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस के फैंस हार्दिक को कप्तानी से हटाने की बात कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि उनकी कप्तानी पर सवाल उठा रहा है.
मुंबई इंडियंस का खराब प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 में बेहद ही खराब रही है. टीम अब तक खेले अपने 3 मैचों में से एक भी नहीं जीत पाई है और पॉइंट्स टेबल में 0 अंक के साथ आखिरी पायदान पर है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में तो हद ही हो गई जब मुंबई के बल्लेबाज सिर्फ निर्धारित 20 ओवर में 125 रन ही बना सके. इसके बाद अब हार्दिक पांड्या को लेकर फैंस का सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकल रहा है.
सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 के पहले मैच से ही ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है. गुजरात के साथ हुए अहमदाबाद में पहले मैच में टॉस के वक्त उनके खिलाफ हूटिंग हुई थी. वहीं, मैच के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने मिला. दूसरे और तीसरे मैच में भी यही हुआ. अब राजस्थान की हार के बाद फैंस हार्दिक पर भड़क उठे और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ खूब पोस्ट शेयर कर रहे हैं.
— Veer Choudhary (@jaat_vijay_) April 2, 2024



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top