नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के लिए सभी टीमें तैयारियां तेज कर चुकी है, सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी. आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस भी अपनी कमर कस चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार इस टी20 लीग का खिताब जीता है. हर बार की तरह इस बार भी टीम ने कई नए खिलाड़ियों पर दांव खेला है, इसमें अंडर 19 के खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस का नाम भी शामिल है. बेबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका का ये बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट्स के लिए जाना जाता है, जिसकी पहली झलक ये खिलाड़ी बुमराह जैसे गेंदबाज के सामने दिखा चुका है.
ब्रेविस और बुमराह का आमना-सामना
मुंबई इंडियंस अपने फैंस के साथ लगातार सोशल मीडिया पर जुड़ी रहती है. हाल ही में मुंबई इंडियंस ने टीम की तैयारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें जसप्रीत बुमराह, डेवाल्ड ब्रेविस और किरोन पोलार्ड को गेंदबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. ब्रेविस की प्रतिभा का टेस्ट मुंबई इंडियंस के नेट सेशन में हुआ है जब ब्रेविस के सामने बुमराह ने गेंदबाजी की. ब्रेविस ने बुमराह की गेंदों पर काफी बेहतरीन शॉट्स खेले और बुमराह जैसे खिलाड़ी की गेंद उनके बल्ले के बीचों-बीच लगती दिखाई दी.
यहां देखें मुंबई इंडियंस का ये वीडियो
Exquisite shots, yorkers and class!
Sit back and enjoy a minute long net session featuring Polly, Boom and Brevis! #OneFamily #MumbaiIndians @KieronPollard55 @Jaspritbumrah93 MI TV pic.twitter.com/X0vz7qbHNx
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 21, 2022
एक ऑक्शन में बने करोड़पति
बैंगलोर में पिछले महीने आयोजित हुई आईपीएल के मेगा ऑक्शन में डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ रूपय में खरीदा था. दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था, जहां वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन (506) बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. 18 साल के इस धाकड़ खिलाड़ी को अगला एबी डी विलियर्स कहा जाता है, क्योंकि बेबी एबी के नाम से मशहूर ब्रेविस का खेलने का अंदाज लगभग एबी डी विलियर्स से मिलता-जुलता है.
27 मार्च को MI का पहला मैच
मुंबई इंडियंस की टीम 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. इस सीजन में मुंबई इंडियंस कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2-2 मैच खेलेगी. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी. इस तरह टीम कुल 14 लीग मैच खेलेगी.
सीजन 15 में मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, इशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, बेसिल थंपी, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, एन तिलक वर्मा, संजय यादव, जोफ्रा आर्चर, डेनियल सेम्स, टायमल मिल्स, टिम डेविड, राइली मेरेडिथ, मोहम्मद अरशद खान, अनमोलप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, राहुल बुद्धि, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, फेबियन एलेन और आर्यन जुयाल
Source link
Shivraj Patil’s last rites performed with state honours; Om Birla, Kharge present
In between, he was a member of the Maharashtra legislative assembly from Latur for two terms between 1972…

