IPL 2025 Mumbai Indians: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर ली है. वह सोमवार (7 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलने उतरे. उन्हें मैच में एक भी सफलता नहीं मिली, लेकिन वह रनों पर अंकुश लगाने में जरूर कामयाब रहे. उनके पहले ही ओवर में विराट कोहली ने छक्का लगाया. इसके बावजूद उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन ही दिए. मैच के बाद बुमराह की फिटनेस पर मुंबई के कोच महेल जयवर्धने ने बड़ा अपडेट दिया.
हारने पर बुमराह निराश
जयवर्धने ने कहा कि बुमराह चोट के कारण तीन महीने तक बाहर रहने के बाद वापसी पर सहज नजर आ रहे हैं और उनके शामिल होने से टीम के आक्रमण को मजबूती मिली है. बुमराह ने पीठ की चोट के कारण इस साल जनवरी से कोई मैच नहीं खेला था. जयवर्धने ने कहा, ”मैंने मैच के बाद उनसे बात की और वह अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं. वह निराश भी हैं, क्योंकि वह वापसी पर टीम को जीत दिलाना चाहते थे. उनकी गति अच्छी है और वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें: राजनीति की पिच पर बैटिंग करने को तैयार ये भारतीय क्रिकेटर, BJP का थामेगा हाथ
जयवर्धने ने इस फैसले का किया बचाव
जयवर्धने ने बुमराह को देर से गेंदबाजी के लिए बुलाने के फैसले का भी बचाव किया. उन्होंने कहा, ”उनके आने से हमारे पास अधिक विकल्प हो गए हैं. हमारे पास दो स्विंग गेंदबाज हैं और हमें सबसे पहले उन्हें वह मौका देना होगा. बूम (बुमराह) तीन महीने बाद वापसी कर रहे हैं और हम उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का माहौल देना चाहते थे.”
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के बाद इस देश के कोच ने दिया इस्तीफा, 7 साल बाद छोड़ेंगे पद, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली थी हार
कोच को बुमराह पर भरोसा
जयवर्धने ने कहा, ”उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और चीजों को बहुत अच्छी तरह से नियंत्रित किया. वह जितने अधिक मैच खेलेंगे उतना ही उनका प्रदर्शन बेहतर होता जाएगा. उन्होंने इससे पहले अपना आखिरी मैच टेस्ट क्रिकेट के रूप में खेला था और अब वह टी20 खेल रहे हैं. इसलिए हमें इसे समझने की जरूरत है, लेकिन उनका कौशल शानदार था.” मुंबई को अगला मैच 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है.
Harsh 40-day winter spell ‘Chilai Kalan’ begins in Kashmir with snow, rain
SRINAGAR: The 40-day harshest winter period, known as “Chilai Kalan”, began in Kashmir on Sunday amid snowfall in…

