Sports

Mumbai Indians can qualify for the playoffs only in one case see the playoff scenario IPL 2023 playoffs | IPL 2023: मुंबई इंडियंस की बढ़ी मुश्किलें, अब बस ये एक काम ही दिला सकता है प्लेऑफ में एंट्री!



Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2023 का सीजन शुरुआत में खराब रहा, लेकिन इसके बाद टीम ने लय पकड़ ली और टीम एक के बाद एक मैच में जीत दर्ज करती चली गई. हालांकि, टीम को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते अब टीम को प्लेऑफ की रेस में जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अगर मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो एक ही काम टीम को प्लेऑफ में जगह दे सकता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
प्लेऑफ में जाने का बचा सिर्फ एक ही रास्ता!मुंबई इंडियंस को आज यानी रविवार(21 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लीग स्टेज का आखिरी मैच खेलना है. मुंबई को प्लेऑफ में जाने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. अगर मुंबई की टीम इस मैच में हार जाती है, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. हालांकि, यह जीत भी मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने में काफी नहीं होगी. प्लेऑफ के रास्ते में टीम के सामने एक और दिक्कत है.
आरसीबी बिगाड़ सकती है खेल
मुंबई इंडियंस अगर हैदराबाद के खिलाफ मैच जीते भी जाती है, तो उसके आरसीबी की हार का इंतजार करना होगा. अगर आरसीबी हारी तभी मुंबई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी, लेकिन अगर आरसीबी मैच जीत जाती है तो मुंबई का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट जाएगा और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. आरसीबी को अपना आखिरी लीग मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है.
दोनों टीमों के हैं बराबर अंक
आरसीबी और मुंबई इंडियंस दोनों टीमों के तालिका में 14-14 अंक हैं और दोनों को अपना आखिरी मैच खेलना है. ऐसे में दोनों टीमें जीत दर्ज कर प्लेऑफ में एंट्री लेना चाहेंगी. एक तरह मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है. टीम ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है तो वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी  की तलाश कर रही है.



Source link

You Missed

Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Assam’s BTR launches ‘One-Student-One-File’ mission to track holistic student development
Top StoriesSep 18, 2025

असम की बीटीआर ने ‘एक-विद्यार्थी-एक-फाइल’ mission की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास को ट्रैक करना है।

गुवाहाटी: असम के बोडोलैंड टेरिटोरियल क्षेत्र (बीटीआर) सरकार ने छात्रों की “इतिहास” बनाने के लिए काम शुरू कर…

Scroll to Top