Mumbai Indians Champion: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में हरमन की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटा दी. हालांकि, मैच बेहद ही रोमांचक रहा था. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आखिरी ओवर तक मैच जीतने की उम्मीदें नहीं छोड़ी थीं. विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन को जीतने वाली हरमन पहली विजेता कप्तान बनीं. इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रहे धोनी की बराबरी भी कर ली. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
हरमन ने की इस दिग्गज की बराबरी
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए दिली कैपिटल्स को हराकर मैच अपने नाम कर लिया. इस पूरे सीजन में मुंबई की कप्तान हरमन ने कई बेहतरीन पारियां खेलीं जिसके दम पर मुंबई फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी. इस मैच में हरमनप्रीत कौर के पास धोनी की बराबरी करने का बेहद शानदार मौका था जोकि हरमन ने पूरा भी कर लिया. धोनी आईपीएल में ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान थे. हरमन ने भी फाइनल मैच जीतकर टीम चैंपियन बनाया. हरमन डब्ल्यूपीएल में ट्रॉफी जीतने वाली पहली भारतीय कप्तान बनी हैं. इसी के साथ उन्होंने धोनी की बराबरी कर ली है.
मुंबई ने जीता खिताब
ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए. इसके बाद मुंबई ने नताली ब्रंट के नाबाद अर्धशतक की बदौलत लक्ष्य 3 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. नताली ने 55 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 60 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 39 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 37 रन बनाए.
वोंग-मैथ्यूज का कमाल प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही. उसने अपने 2 विकेट महज 12 रन तक गंवा दिए. पारी के दूसरे ओवर में पेसर इस्सी वोंग ने दिल्ली को 2 झटके दिए. उन्होंने तीसरी गेंद पर शेफाली वर्मा (11) को शिकार बनाया जबकि 5वीं गेंद पर एलीस कैप्सी (0) को चलता किया. उन्होंने मुंबई के लिए सबसे 3 विकेट लिए. हेली मैथ्यूज ने भी शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने भी 3 विकेट अपने नाम किए.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Plea on enhancing quality of packaged drinking water: Luxury litigation, says SC
“Do you think we can implement standards followed by the United Kingdom, Saudi Arabia and Australia? This is…

