Uttar Pradesh

मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को आज हरिद्वार में किया जाएगा प्रवाहित, विधि विधान से होगा कर्मकांड



हाइलाइट्समुलायम यादव की अस्थियां आज हरिद्वार में होंगी प्रवाहितअखिलेश यादव के साथ परिवार के अन्य सदस्य रहेंगे मौजूदइटावा. नेता जी मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को आज हरिद्वार के गंगा घाट पर प्रवाहित किया जाएगा. मुलायम सिंह के बेटे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ सैफई हवाई पट्टी से निजी विमान से देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अखिलेश यादव परिवार के सदस्यों के हरिद्वार के गंगा घाट पहुंचेंगे. जहां वो अपने पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को विसर्जित करेंगे.
हरद्वार में अस्थि विसर्जन के दौरान अखिलेश यादव के साथ उनके परिवारजन भी साथ रहेंगे. हरिद्वार में अखिलेश, विधि-विधान और पूजन के साथ नेताजी की अस्थियों को गंगा में विसर्जन करेंगे.अस्थियों के विसर्जन की तैयारियों को लेकर रामगोपाल यादव पहले ही हरिद्वार पहुंच गए हैं. नेताजी की अस्थियों के विसर्जन करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,चाचा शिवपाल सिंह यादव, आदित्य यादव धर्मेंद्र यादव, अनुराग यादव, तेज प्रताप यादव समेत अन्य सदस्य निजी विमान जाएंगे.
अस्थियों को किया एकत्रितअखिलेश यादव ने परिवारजनों के साथ मुलायम सिंह के दाह संस्कार स्थल से अस्थियों को एकत्रित कर कलश में भर लिया है. आज यानी सोमवार को सुबह 10:30 बजे नेताजी की अस्थियों को सैफई से हरिद्वार ले जाकर गंगा में प्रवाहित किया जाएगा. अखिलेश, पिता का कर्मकांड पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार कर रहे हैं. नेताजी की अस्थियों के विसर्जन के बाद में देर शाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और परिवार के सभी सदस्य सैफई वापस लौट आएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Etawah news, Mulayam Singh Yadav, Mulayam singh yadav news, Saifai News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 17, 2022, 08:45 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

ये बच्चा अच्छा है…निरीक्षण करने गए डीएम ने बच्चों का पढ़ाया साइंस, खट्टे-मीठे अंदाज से जीता बच्चों का दिल

Last Updated:December 19, 2025, 09:57 ISTकक्षा में पढ़ाई के दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बच्चों से पानी…

Scroll to Top