Uttar Pradesh

Mulayam Singh Yadav: चौधरी चरण सिंह के आदेश पर 27 दिन अयोध्‍या में रहे थे नेताजी, ऐसे दिलाई थी जीत



रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है, लेकिन जब भी अयोध्या और सियासत की चर्चा होगी, तो उनको जरूर याद किया जाएगा. जमीनी पकड़ रखने वाले मुलायम सिंह यादव प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की राजनीति में भी बड़ा अहम रोल रखते थे. समाजवादी पार्टी के निचले स्तर के नेताओं से लेकर बड़े-बड़े राजनीतिज्ञों पर उनकी पकड़ थी. वहीं, विरोधी भी नेताजी को सम्मान की नजर से देखते थे. वैसे तो मुलायम सिंह पेशे से शिक्षक थे, लेकिन प्रदेश की राजनीति में उठा-पटक करने वाले और पार्टियों में गठजोड़ को लेकर काफी माहिर राजनीतिज्ञ कहे जाते थे.
मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे पूर्व विधायक जय शंकर पांडे बताते हैं कि गैर कांग्रेसीवाद का नारा सबसे पहले फैजाबाद से ही लगा था. विरोधी दल के लिए फैजाबाद उर्वरक की तरह रहा है. गैर कांग्रेसीवाद को मजबूत बनाने में युवा नेता मुलायम सिंह यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. आपातकाल के बाद जब जनता पार्टी की सरकार आई तो अयोध्या विधानसभा में उपचुनाव हुआ. उपचुनाव में उत्तर प्रदेश में जनता पार्टी 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी, जिसमें एक लखनऊ और दूसरी अयोध्या थी.अयोध्या विधानसभा से जनता पार्टी के प्रत्याशी वह (जय शंकर पांडे) थे.
चौधरी चरण सिंह के थे बेहद करीबमुलायम सिंह यादव चौधरी चरण सिंह के बहुत ही करीबी और प्रिय शिष्य रहे हैं. जय शंकर पांडे के अनुसार, 1977 में चरण सिंह ने मुलायम सिंह यादव से कहा कि आप अयोध्या जाइए और जब तक जय शंकर पांडे चुनाव जीत ना जाएं तब तक वापस मत आइएगा. वहीं, मुलायम सिंह यादव अयोध्या विधानसभा में पूरे 27 दिन रहे और चुनाव जीता के ही वापस लौटे. फैजाबाद में यादव समाज कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ा था, लेकिन नेताजी के आने के बाद यादव समुदाय जनता पार्टी से जुड़ गया. NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए जय शंकर पांडे बताया,’मुलायम सिंह यादव चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण आम सहमति या फिर कोर्ट के आदेश पर हो, आज उनकी बात सही साबित हुई. अयोध्या में आज कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है.
Mulayam Singh Yadav: 2006 में काशी के ज्योतिषी की भविष्यवाणी सुनकर चौंक गए थे मुलायम सिंह यादव!
सभा के लिए हेलीकॉप्टर से कूद गएसपा और बसपा गठबंधन में चुनाव के दौरान एक और रोचक तथ्य सामने आया. जय शंकर पांडे बताते हैं कि गुलाब बाड़ी मैदान में उनकी एक जनसभा थी, जिसमें बहुत बारिश हुई थी और पानी भर गया था. मुलायम सिंह यादव को उस जनसभा को संबोधित करना था और उन्होंने हेलीकॉप्टर के पायलट से कहा कि हेलीकॉप्टर नीचे लाओ और मैं पानी में कूद जाऊंगा और यही हुआ. मुलायम सिंह यादव हेलीकॉप्टर नीचे आने के बाद पानी में कूद गए और जनसभा को संबोधित किया और वापस जब हेलीकॉप्टर नीचे आया, तो फिर छलांग लगाकर उसमें बैठ गए.
ऐसे थे मुलायम सिंह यादवएक समय ऐसा भी था जब अशोक सिंघल ने मुलायम सिंह यादव के बारे में कहा था कि अगर मुलायम सिंह यादव अयोध्या आए तो उनका पैर काट लूंगा. दरअसल मुलायम सिंह यादव को जैन धर्म के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था और समाजवादी पार्टी ने भव्य व्यवस्था की. मुलायम सिंह यादव आए और कार्यक्रम में शरीक भी हुए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ayodhya News, Mulayam Singh Yadav, Mulayam Singh Yadav family, Mulayam singh yadav newsFIRST PUBLISHED : October 11, 2022, 09:58 IST



Source link

You Missed

authorimg
Maharashtra govt to enact law to enable tribal farmers to lease land to private entities
Top StoriesSep 20, 2025

महाराष्ट्र सरकार गैर-जातीय संस्थाओं को जमीन किराए पर देने के लिए आदिवासी किसानों को सशक्त करने के लिए कानून लाने का निर्णय लेती है

मंत्री ने बताया है कि इन समझौतों के लिए जिला कलेक्टर की भागीदारी आवश्यक होगी ताकि प्रक्रिया में…

Scroll to Top