संजय यादव/बाराबंकी: बाराबंकी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया. सोमवार को पूरे रस्मों रिवाज के साथ 251 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. साथ ही आठ मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी कराया गया. नगर के जीआईसी ऑडिटोरियम में एक ही पंडाल के नीचे मंत्रोच्चार और निकाह पढ़े गए. गरीबों की बेटियों की शादियां कराने के मकसद से शुरू हुई मुख्यमंत्री समूहिक विवाह योजना दिनों-दिन परवान चढ़ती जा रही है. मुस्लिम समाज के लोग भी इस सामूहिक विवाह योजना का खास लाभ उठा रहे हैं.बाराबंकी के जीआईसी ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 251 जोड़ों की शादियां सम्पन्न हुईं. जिसमें 243 विवाह हिन्दू रीति रिवाज से किए गए, तो 8 मुस्लिम जोड़ों के निकाह पढ़े गए. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप घर गृहस्थी का सामान उपलब्ध कराया गया. जिसमें 35 हजार रुपये खाते में और 10 हजार रुपये का सामान दिया गया. वहीं 6 हजार रुपये आयोजन में खर्च किए गए.हंसी-खुशी ससुराल रवाना हुईं 251 दुल्हनेंबता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार की ओर से एक बेटी की शादी पर 51 हजार रुपये खर्च किये जाते हैं. इसमें 35 हजार रुपये लड़की के खाते में भेजे जाते हैं. इसके अलावा 10 हजार रुपये का सामान और 6 हजार रुपये आयोजन में खर्च किया जाता है. समारोह में जनप्रतिनिधियों सहित जिले के अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की.सामूहिक विवाह एक अच्छी पहल हैवहीं नवविवाहित जोड़ों ने बताया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एक अच्छी पहल है. जिसमें हम जैसे गरीबों की शादी आराम से हो जाती है. इसमें हम लोगों का कोई खर्च नहीं लगता और सरकार की तरफ से हम लोगो को 35 हजार रुपये भी दिए जाते है. जिससे हम और भी चीजें खरीद सकते हैं..FIRST PUBLISHED : July 04, 2023, 22:42 IST
Source link
UP News Live: PCS 2025 की उलटी गिनती शुरू, कोहरे से लेकर माघ मेले तक, यूपी की हर बड़ी अपडेट एक क्लिक में
UP News Live Updates: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस मेंस परीक्षा 2025 के लिए आवेदन…

