Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री ने आज गाजियाबाद में रैपिडएक्‍स के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया



गाजियाबाद. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज रैपिडएक्‍स के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने गाजियाबाद पहुंचे. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाना है. इस मौके पर एक सभा का आयोजन भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने सीआईएसएफ में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा सेक्टर-8 जनसभा स्थल पहुंचे और उन्होंने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री जनसभा स्‍थल से पैदल ही रैपिडएक्‍स स्टेशन, साहिबाबाद पहुंचे. मुख्यमंत्री को रैपिडएक्‍स स्टेशन पर अधिकारियों द्वारा रैपिड रेल की वीडियो प्रेजेंटेशन दिखाई गयी. उन्‍होने कहा कि गाजियाबाद वासियों के लिए यह बहुत ही खुशी व गर्व की बात है कि भारत की प्रथम रैपिड रेल का जनपद गाजियाबाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया जायेगा.

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमन्त्री एवं स्थानीय सांसद वीके सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, महापौर सुनीता दयाल, विधायक, भाजपा पदाधिकारी समेत मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे., पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय कुमार मिश्र, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

.Tags: Delhi-Meerut RRTS Corridor, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 18:34 IST



Source link

You Missed

लाल चींटी का अचार... सर्दियों में जरूर खाते हैं आदिवासी, हैरान कर देगी वजह
Uttar PradeshNov 19, 2025

लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार… जाने वालों ध्‍यान दो, आपकी ट्रेन देरी से चलेगी, यहं देखें शेड्यूल – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 19, 2025, 06:31 ISTindian railway- भुसावल डिवीजन में एफओबी निर्माण के कारण लखनऊ, गोरखपुर, हरिद्वार समेत…

Scroll to Top