Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में अमेठी की बड़ी भूल, 800 से ज्यादा बेटियों को अब तक नहीं मिला लाभ

Last Updated:August 19, 2025, 23:46 ISTमुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जी हां जिला प्रोबेशन  विभाग द्वारा चलाई जा रही है.  इस मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में जनपद में वर्ष 2025 तक कुल 41626 आवेदन हुए हैं. वहीं 8 हजार 853 लाभार्थी ऐसे हैं जिन्…और पढ़ेंसरकार कई काम की योजनाएं चलाती है ऐसे में सरकार की एक महात्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ हजारों लाभार्थियों को छोटी-छोटी कमियां और जांच अधिकारियों के लापरवाही के कारण नहीं मिला. इसकी वजह जब आप जानेंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे. यह हम नहीं कह रहा है या कह रहा अमेठी जिले का आंकड़ा अमेठी जिले में 8 हजार  से अधिक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ नहीं मिला. जिसके कारण उन्हें योजना का लाभ मिलने का इंतजार आज भी है.

41 हजार से अधिक आवेदन सिर्फ 32 511  लोगों को ही मिला लाभ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जी हां जिला प्रोबेशन  विभाग द्वारा चलाई जा रही है.  इस मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में जनपद में वर्ष 2025 तक कुल 41626 आवेदन हुए हैं इस योजना के अंतर्गत मुख्यालय  से भुगतान की बात करें तो 32 511 लाभार्थियों को इसका लाभ दिया गया है. वहीं 8 हजार 853 लाभार्थी ऐसे हैं जिन्हें ब्लाक कर्मचारियों की लापरवाही ने इस योजना से वंचित कर दिया.अब ऐसे में सवाल है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ जब लाभार्थी को नहीं मिलेगा तो कैसे योजना का सपना साकार.

6 चरणों में मिलती है धनराशि
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 6 चरणों में कुल ₹25000 की धनराशि शासन स्तर से लाभार्थी को दी जाती है इसमें 1 वर्ष की आयु: 2,000 रुपये
पहली कक्षा में प्रवेश: 3,000 रुपये  छठी कक्षा में प्रवेश: 2,000 रुपये
नौवीं कक्षा में प्रवेश: 3,000 रुपये 10 वीं या 12वीं कक्षा पास करने के बाद: 5,000 रुपये स्नातक या 2 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा में प्रवेश: 5,000 रुपये की धनराशि मिलाकर कुल 25 हजार का आर्थिक लाभ शामिल

अधिकारी ने दी सफाई .वहीं पूरे मामले पर जिला प्रोबेशन  अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में लगातार आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी स्तर से और नगरीय और शहरी क्षेत्र में उप जिलाधिकारी यानी एसडीएम स्तर  से आवेदन पत्रों का सत्यापन और जांच की जाती है. लेकिन इस जांच पत्र के दौरान 8853 लाभार्थियों के आवेदक को अस्वीकृत  किया गया है. जिसके कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है इसके साथ ही जल्द ही ऐसे लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें योजना से लाभान्वित कराया जाएगा.

ये होती है वजह योजना का लाभ न मिलने के पीछे कुछ लोगों की छोटी-छोटी गलतियां भी होती हैं जैसे समय पर आवेदन पत्र न जमा दूसरा कागजातों को सही तरीके से प्रदर्शित न करना इसके अलावा अन्य छोटी-छोटी कमियां भी योजना का लाभ न मिलने का कारण मानी जाती हैन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Amethi,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :August 19, 2025, 23:46 ISThomeuttar-pradeshमुख्यमंत्री कन्या योजना में बड़ी भूल, 800 से ज्यादा बेटियों को नहीं मिला लाभ

Source link

You Missed

Rabbis urge Pennsylvania review of Lemkin Institute over Israel's claims
WorldnewsNov 21, 2025

रब्बियों ने पेनसिलवेनिया में लेमकिन इंस्टीट्यूट की समीक्षा के लिए पुकार लगाई है क्योंकि इज़राइल के दावों को लेकर

न्यूयॉर्क: अमेरिका के प्रमुख रब्बियों का एक बढ़ता हुआ गठबंधन पेनसिलवेनिया के डेमोक्रेटिक गवर्नर जोश शापिरो और राज्य…

authorimg
Uttar PradeshNov 21, 2025

यूपी बोर्ड एग्जाम: हिंदी में करेंगे टॉप, पेपर की तैयारी के लिए जान लें ये खास टिप्स।

माध्यमिक शिक्षा परिषद अर्थात यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू होंगी. परीक्षाओं को देखते हुए स्कूलों…

Vijayawada Division Bags Top Honours in Zonal Hindi Drama Contest
Top StoriesNov 21, 2025

विजयवाड़ा डिवीजन ने ज़ोनल हिंदी ड्रामा प्रतियोगिता में शीर्ष सम्मान प्राप्त किया

विजयवाड़ा: विजयवाड़ा रेलवे डिवीजन ने प्रतिष्ठित जोनल हिंदी ड्रामा प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार जीता, जिससे उन्हें व्यापक प्रशंसा…

Scroll to Top