Last Updated:April 16, 2025, 12:43 ISTमुख्तार अंसारी की पत्नी की बढ़ी मुश्किलें.मऊः उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित माफिया रहे मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मऊ कोर्ट ने अफशा अंसारी के खिलाफ आजीवन वारंट जारी किया है. यानी कि अफशा अंसारी की डेथ हो जाए या अफशा गिरफ्तार हो जाए तबतक के लिए यह वारंट जारी रहेगा. अफशा अंसारी पर जिले के दखिन टोला थाना क्षेत्र में एक दलित की जमीन जबरन कब्जा एफसीआई गोदाम बनाने का आरोप है. जिसको लेकर अफशा अंसारी के ख़िलाफ़ दखिन टोला थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अफशा के खिलाफ कम से कम इस मामले में आधे दर्जन से अधिक वारंट जारी हो चुके हैं. इसके अलावा लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है. साथ ही मऊ जिले से अफशा अंसारी पर 50 हजार रुपये का ईनाम भी रखा गया है.
Location :Mau,Uttar PradeshFirst Published :April 16, 2025, 12:43 ISThomeuttar-pradeshमुख्तार अंसारी की पत्नी की फजीहत, जारी हो गया आजीवन वारंट, अब जब तक…
Ranchi Diary | Drones used to smuggle weapons from Pakistan
The Jharkhand police have found that weapons are being smuggled into the state from Pakistan through drones. Cops…

